लखनऊः प्रदेश के 10 जिलों में जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस भर्ती की ऑफलाइन परीक्षा शनिवार और रविवार को एसटीएफ की निगरानी में होगी. प्रदेश में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी मौजूद रहेगा. इस बार पूरी परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. क्योंकि 2 दिन पहले ही दिल्ली में एक साल्वर गैंग पकड़ा गया था, जिसके पास से कई ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए थे.
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश पुलिस. प्रदेश में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गएपूरे प्रदेश में 335 परीक्षा केंद्रों पर 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डर 3638 पद ,फायरमैन की 2065 पद और घुड़सवार पुलिस के 102 पद पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियो में आयोजित होनी है. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए निगरानी का काम एसटीएफ को सौंपा गया है.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ होगी परीक्षा
19 और 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस की परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी. हर परीक्षा केंद्र पर एक इस्पेक्टर रैंक का अधिकारी मौजूद होगा. इसके साथ दो सब इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी रहेगी. हर परीक्षा केंद्र पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा. कोविड-19 के चलते एक परीक्षा कक्ष में 24 से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं रहेंगे. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं प्रयागराज में 65, वाराणसी में 58, कानपुर में 56 केंद्र बनाए गए हैं.