लखनऊ : एटीएम बूथ में मदद के नाम पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह (STF arrested gang) का यूपी एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है.
डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि, बीते दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायतें दर्ज हो रही थीं. इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई थीं. इसी दौरान सूचना मिली थी कि इसी गैंग के 4 लोग चिनहट थानान्तर्गत एल्डिको तिराहे पर मौजूद निजी बैंक एटीएम के पास मौजूद हैं और अपने शिकार की तलाश कर रहे थे. तभी हमारी टीम ने उन्हे धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतापगढ़ निवासी रवि यादव, अलोक कुमार, उमेश यादव व अमित कुमार पाण्डेय शामिल हैं. डिप्टी एसपी ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही रायबरेली, सुल्तानपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़ में मुकदमे दर्ज हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग ऐसे एटीएम बूथ को टारगेट करता है, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होता है. यही नहीं उस बूथ में पैसे निकालने वालों की भीड़ भी लगती हो. वहां वो ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं जो कम पढ़े लिखे हों या फिर बुजुर्ग हों. ऐसे लोगों के पीछे गैंग के सदस्य खड़े हो जाते हैं और मदद करने के बहाने अपने पास रखे क्लोन एटीएम कार्ड से उनके एटीएम को बदल लेते हैं. आरोपियों ने बताया कि वो पहले ही पीछे खड़े होकर एटीएम पिन देख लेते हैं. एटीएम कार्ड आते ही अलग-अलग प्रदेश में जाकर पैसे निकाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें : पिता की पिटाई करने वाले को दिनदहाड़े दी सजा-ए-मौत, आरोपी गिरफ्तार