ETV Bharat / state

UPPSC भर्ती मामला: पेपर आउट कराने वाले आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - latest news of lucknow

आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:31 PM IST

Updated : May 30, 2019, 9:59 AM IST

2019-05-29 23:18:29

UPPSC भर्ती मामला, एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ:  UPPSC भर्तियों में पेपर आउट करने वाले आरोपी कौशिक को एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. कौशिक कुमार सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है. कोलकाता में उसकी प्रिंटिंग प्रेस है. कौशिक ने एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट कराया था. इसने वाराणसी में  50 छात्रों से एक-एक लाख रुपये लिए थे. इससे पहले भी एसटीएफ की जांच में यह दागी निकला था, फिर भी यूपीपीएससी से पेपर छापने का ठेका मिला. पांच प्रतिशत कमीशन पर अंजू लता कटिहार ने इसे ठेका दिया था. अंजू लता कटिहार यूपीपीएससी में परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात हैं. आरोपी ने अंजू लता को घूस देने की बात कबूली है, जिससे उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.

2019-05-29 23:18:29

UPPSC भर्ती मामला, एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ:  UPPSC भर्तियों में पेपर आउट करने वाले आरोपी कौशिक को एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. कौशिक कुमार सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है. कोलकाता में उसकी प्रिंटिंग प्रेस है. कौशिक ने एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट कराया था. इसने वाराणसी में  50 छात्रों से एक-एक लाख रुपये लिए थे. इससे पहले भी एसटीएफ की जांच में यह दागी निकला था, फिर भी यूपीपीएससी से पेपर छापने का ठेका मिला. पांच प्रतिशत कमीशन पर अंजू लता कटिहार ने इसे ठेका दिया था. अंजू लता कटिहार यूपीपीएससी में परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात हैं. आरोपी ने अंजू लता को घूस देने की बात कबूली है, जिससे उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.

Intro:लखनऊ ब्रेकिंग

UPPSC भर्तियो मे पेपर आउट करने वाला अरेस्ट

एसटीएफ ने वाराणसी से कौशिक को अरेस्ट किया

कौशिक कुमार सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक

कोलकाता में कौशिक कुमार की प्रिंटिंग प्रेस

एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में पेपर आउट कराया था

हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर किया गया था आउट

काशी में 50 छात्रों से एक-एक लाख रुपया लिए गए थे

पहले भी एसटीएफ की जांच में दागी निकला था आरोपी

फिर भी यूपीपीएससी से पेपर छापने का ठेका मिला

5% कमीशन पर अंजू लता कटिहार ने ठेका दिया

अंजू लता कटिहार यु पि पि एस सी में परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात

आरोपी ने अंजू लता को घूस देने की कबूली बात

परीक्षा नियंत्रक हो सकती है गिरफ्तार


Body:लखनऊ ब्रेकिंग

UPPSC भर्तियो मे पेपर आउट करने वाला अरेस्ट

एसटीएफ ने वाराणसी से कौशिक को अरेस्ट किया

कौशिक कुमार सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक

कोलकाता में कौशिक कुमार की प्रिंटिंग प्रेस

एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में पेपर आउट कराया था

हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर किया गया था आउट

काशी में 50 छात्रों से एक-एक लाख रुपया लिए गए थे

पहले भी एसटीएफ की जांच में दागी निकला था आरोपी

फिर भी यूपीपीएससी से पेपर छापने का ठेका मिला

5% कमीशन पर अंजू लता कटिहार ने ठेका दिया

अंजू लता कटिहार यु पि पि एस सी में परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनात

आरोपी ने अंजू लता को घूस देने की कबूली बात

परीक्षा नियंत्रक हो सकती है गिरफ्तार


Conclusion:रितेश यादव
UP10003
Last Updated : May 30, 2019, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.