लखनऊ: यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए दो शराब तस्करों के पास से 995 पेटी अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
गिरफ्त में आए शराब तस्कर
एसटीएफ की टीम को मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश लाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं. वहीं शराब तस्करों द्वारा शराब को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, जौनपुर जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की खेप को पहुंचाया जा रहा था. मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे और प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई ने कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया.
एसटीएफ ने पकड़ी 40 लाख की शराब
मुखबिर की सूचना पर वाहन को पकड़ा गया जिसमें से शराब की 995 पेटियां बरामद की गईं. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस शराब तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम रामकिशोर और राम सिंह राजपूत हैं. ये दोनों शराब तस्कर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और इंदौर के रहने वाले हैं. एसटीएफ की टीम ने शराब तस्करों के पास से डीसीएम, 3 मोबाइल फोन और 2790 नकद रुपए बरामद किए हैं.