लखनऊ: वेतन विसंगतियों के साथ तमाम मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उत्तर प्रदेश सरकार स्टेनोग्राफर महासंघ, उत्तर प्रदेश लेखा और लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि तमाम बैठकों के बाद भी अभी सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है.
जल्द पूरी की जाएं मांगें
तमाम मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए. इन पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों के हितों से जुड़ी हुई इन मांगों के संदर्भ में कई बार सरकार द्वारा गठित कमेटी से वार्ता की जा चुकी है. बावजूद कमेटी की तरफ से अभी कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इन मांगों को जल्द पूरा करें नहीं तो संगठनों द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी.
कर्मचारियों का हो रहा नुकसान
उत्तर प्रदेश सरकार स्टेनोग्राफर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश वर्मा का कहना है कि इस बारे में सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी से तीन बार वार्ता हो चुकी है. अभी तक कमेटी की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार से निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से जुड़ी हुई मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस ढीले रवैये से कर्मचारियों का नुकसान हो रहा है और उनके परिवार को कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
ग्रेड वेतन को नहीं बढ़ाया
उत्तर प्रदेश लेखा और लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लेखा विभाग में कार्यरत कर्मचारी ऑडिट का काम करते हैं. इनके द्वारा कई तरह के गबन का खुलासा भी किया जाता है. बावजूद उनके ग्रेड वेतन को बढ़ाया नहीं जा रहा है. इसके खिलाफ उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जल्द सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी.