लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मुसलमानों का वोट मिलने को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जीत बताया है. इस दौरान उन्होंने अन्य सियासी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.
जानें, क्या कहा रिजवी ने
- पीएम मोदी ने पिछले 5 सालों में हर हिंदुस्तानी का दिल और भरोसा जीतने का काम किया है. चाहे वह हिंदुस्तान में रहता हो या हिंदुस्तान से बाहर किसी और मुल्क में.
- यही वजह है कि 2019 चुनाव में मोदी के नाम पर बम्पर वोट पड़ा है.
- मुसलमानों का बीजेपी में वोट प्रतिशत बढ़ा है.
- मुसलमानों के वोटों की राजनीति कर उनके साथ छलावा करने वाली सियासी पार्टियों की दुकानें इस चुनाव में बंद हो गई.
- मुसलमान अब समझ चुका है कि उनका दुश्मन कौन है, जिसकी वजह से तमाम सियासी पार्टियों को नकारते हुए उसने मोदी जी को वोट दिया है और दोबारा प्रधानमंत्री बनाया है, जो कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जीत है.