लखनऊ : प्रयागराज मामले को लेकर विधानसभा पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवार के साथ है, हम उनको न्याय दिलाएंगे कोई भी बचेगा नहीं. ऐसे सभी माफिया हैं जो समाजवादी पार्टी में पोषित और पल्लवित होते रहे हैं, सरकार उनको खोज कर कड़ी कार्यवाही करेगी, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, ऐसी कार्यवाही करेंगे जो कि सबके लिए नजीर बनेगी, वहीं बसपा विधायक दल के मुख्य सचेतक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के लिए कोई भी अपना पराया नहीं है. बहुजन समाज पार्टी न्याय के आधार पर काम करती है. आज पार्टी अध्यक्ष मायावती के द्वारा किया गया ट्वीट का मतलब है कि पीड़ित परिवार ने जिनको नामजद किया है जिसमें अतीक अहमद भी हैं को समाजवादी पार्टी ने विधायक और सांसद बनाया था. आज पूजा पाल खुद समाजवादी पार्टी में जाकर मिल गई हैं, ऐसे में अगर अतीक अहमद की पत्नी दोषी पाई जाती हैं तो उनको तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन पहले दोषी होना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं, और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और बैठे-बैठे ट्वीट से राजनीति नहीं चलती है. विधानसभा में इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई, लेकिन अभी भी कोई मुजरिम पकड़ा नहीं गया. उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ध्वस्त है. गाजियाबाद में घटना हुई, जौनपुर में घटना हुई, प्रयागराज की इतनी बड़ी घटना हुई है अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया. इतनी बड़ी घटना पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी. तुरंत पकड़ा जाना चाहिए था, सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होगा. पांच साल में उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार है, अगर अभी तक कुछ नहीं हुआ तो समझना चाहिए कि अपराधियों को किस का संरक्षण है.
योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अपराधी को संरक्षण देने का सपा और बसपा का काम है, भाजपा अपराधियो पर कार्यवाही करती है. सदन में मुख्यमंत्री ने कहा है माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. मिट्टी में मिलाने का मतलब है कि स्वर्ग लोक पहुंचा दिया जायेगा. आज माफिया कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने के लिए व्हील चेयर पर बैठ कर आते हैं. इससे कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति समझी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू, आज बजट पर होगी चर्चा