लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में नवाचार एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से राज्य पर्यटन पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं को इस क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार अधिकतम 10 संस्थाओं व लोगों को प्रदान किया जाएगा. इसके तहत ₹1 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि 'नई पर्यटन नीति में इसकी व्यवस्था की गई है. इसके तहत प्रदेश में विभिन्न पर्यटन व्यवसायों की असाधारण पहल और सेवा की गुणवत्ता को मान्यता प्रदान करने के लिए बेस्ट टूर ऑपरेटर, बेस्ट वेलनेस सेंटर, बेस्ट होटल, बेस्ट हेरिटेज होटल, बेस्ट ईको-टूरिज्म ऑपरेटर, बेस्ट ईको रिसॉर्ट, बेस्ट होम स्टे तथा बेस्ट एडवेंचर टूर ऑपरेटर आदि के लिए एक लाख रुपये का राज्य पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
इस अवसर पर होगा पुरस्कारों का वितरण
प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 'इस योजना से पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही राज्य में निवेश तथा पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कामों को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन रही नई पर्यटन नीति में इस योजना के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार विश्व पर्यटन दिवस या राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर साल में एक बार दिया जाएगा. इसके लिए तिथि का चुनाव बाद में होगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य पर्यटन पुरस्कार की अधिकतम संख्या 10 होगी. इन पुरस्कारों के लिए चयनित विजेताओं को सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से पुरस्कार राशि के तौर पर अधिकतम एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार राशि के साथ ही प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य पर्यटन पुरस्कार की व्यवस्था की गई है.'
पर्यटन क्षेत्र में गुणवत्ता को सुधारने का मिलेगा मौका
मंत्री ने कहा कि 'सरकार की ओर से पर्यटन क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली संस्थाओं व लोगों को पुरस्कृत करने से इस क्षेत्र में लोगों का रुझान बढ़ेगा. जो लोग पहले से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनकी गुणवत्ता में भी और सुधार आएगा, जिससे प्रदेश के पर्यटन व आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन पुरस्कार के माध्यम से पर्यटन संबंधी सेवा प्रदाता प्रदान करने वाले संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही इसका लाभ प्रदेश के आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा के तौर पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राज्य पर्यटन पुरस्कार को लोकप्रिय बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें.'
यह भी पढ़ें : शहर की सरकार की शपथ की तैयारियों में जुटा नगर निगम, सदन की बैठक के बाद रफ्तार पकड़ेंगे विकास कार्य