ETV Bharat / state

जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर योगी सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन: आम आदमी पार्टी

यूपी के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी आने वाले 2020 के चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:35 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो गई है और आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी.

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें: NRC को लेकर देश में बहस की जरूरत: फिरंगी महली


बदायूं में किसान की मौत पर कहा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बदायूं के किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगी सरकार के राज्य में किसानों की बुरी दशा है. उन्होंने कहा कि बदायूं के किसान की गलती न होने पर भी उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. किसान को बताया गया कि उसका 80 हजार बिजली बिल बकाया है और उसकी एक नहीं सुनी गई. अधिकारियों ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई.

साल 2020 के चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर
एक प्रश्न के जवाब में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उतरेगी. पंचायत चुनावों को देखते हुए उनकी पार्टी तैयारी में जुटी है.

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
सभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश सचिव समेत कुल 5 लोग चुने गए हैं. इसके साथ ही मुख्य प्रवक्ता और 5 अन्य प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो गई है और आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी.

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें: NRC को लेकर देश में बहस की जरूरत: फिरंगी महली


बदायूं में किसान की मौत पर कहा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बदायूं के किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगी सरकार के राज्य में किसानों की बुरी दशा है. उन्होंने कहा कि बदायूं के किसान की गलती न होने पर भी उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. किसान को बताया गया कि उसका 80 हजार बिजली बिल बकाया है और उसकी एक नहीं सुनी गई. अधिकारियों ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई.

साल 2020 के चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर
एक प्रश्न के जवाब में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उतरेगी. पंचायत चुनावों को देखते हुए उनकी पार्टी तैयारी में जुटी है.

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
सभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश सचिव समेत कुल 5 लोग चुने गए हैं. इसके साथ ही मुख्य प्रवक्ता और 5 अन्य प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है.

Intro:लखनऊ। आम आदमी पार्टी(आप) ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से योगी सरकार पर हमला बोला। पार्टी के स्टेट प्रेजिडेंट साभाजीत सिंह ने हमला बोलते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।


Body:जनता के साथ खड़े होंगे

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साभाजीत सिंह ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि उनकी पार्टी जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दे को लेकर सड़क पर भी आंदोलन करेगी।

खराब कानून व्यवस्था का भी दिया हवाला

प्रदेश अध्यक्ष ने जिले की खराब कानून व्यवस्था पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो गयी है। लगातार कानून व्यवस्था खराब होती जा रही है। वहीं उन्होने किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा।

बदायूं के किसान को लेकर दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बदायूं के किसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगी सरकार के राज्य में किसानों की बुरी दशा है। उन्होंने कहा कि बदायूं के किसान की गलती न होने पर भी उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उसे बताया गया कि उसका 80 हज़ार बिजली बिल बकाया है। उसकी एक नहीं सुनी गई। उनके अधिकारियों ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गयी। किसानों के हिमायती बताने वाले योगी को इससे सबक लेना चाहिए।

2020 के चुनाव के लिए कसी कमर

एक प्रश्न के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उतरेगी। पंचायत चुनाव को देखते हुए उनकी पार्टी तैयारी में जुट गई है।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

साभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस कार्यकारिणी में 12 प्रदेश उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश सचिव समेत 5 लोग चुने गए हैं। इसके साथ-साथ मुख्य प्रवक्ता और 5 अन्य प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है।






Conclusion:आम आदमी पार्टी ने अगले साल 2020 में आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसके लिए नई कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया गया है। वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था और किसानों की बुरी दशा को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.