लखनऊः बिजली बिल का नियमित भुगतान करने वाले की जरा सी चूक पर उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाते हैं, मगर लाखों रुपए के बकायेदारों पर मेहरबानी की जा रही है, क्यों? आप पर किसका दबाव है ? यह सवाल राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने चौक के मेहताब बाग बिजली उपकेंद्र पर अधिकारियों से किया. राज्य ऊर्जा मंत्री मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत
उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा चौक के मेहताब बाग 33/11 K V वितरण उपकेंद्र पर पहुंचे थे. शिकायतों को लेकर अचानक निरीक्षण के लिए निकले मंत्री को उपकेंद्र पर खामियां ही खामियां दिखाई दीं. एमडी, एक्सईएन व चीफ इंजीनियर मंत्री के सवालों का जवाब नहीं दे सके. बिजली के बिलों में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने अधिकारियों से पूछा इन बिलिंग एजेंसियों से आपका क्या रिश्ता है? इन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या बिलिंग एजेंसी वाले आपके रिश्तेदार हैं? कब कार्रवाई करेंगे, दो साल तो हो गए हैं आपके? कार्रवाई करने से किसने मना किया था आपको? आप पर किसका दबाव है? इसकी वजह बताओ? उपकेंद्र के अधिकारी इन सवालों के जवाब नहीं दे सके.
![राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा निरीक्षण पर निकले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-minister-angry-over-relationship-between-agency-and-officials-pkg-up10003_29122020233604_2912f_03625_154.jpg)
गजब अव्यवस्था
बिजली वितरण उपकेंद्र संभाल रहे इन अधिकारियों के पास डैशबोर्ड में अधूरी जानकारी अपलोड थी. इन अधिकारियों के पास न तो 1 लाख रुपए तक के बड़े बकायेदारों के मोबाइल नंबर थे, और न ही कोई कार्रवाई की गई. इन तमाम कमियों को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक को मेहताब बाग बिजली वितरण केंद्र की ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं.