ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग ने की बैठक, दिए निर्देश - लखनऊ समाचार

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश और विशेष कार्याधिकारी जयप्रकाश सिंह ने प्रदेश के 35 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने चुनावी तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की
राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:13 AM IST

लखनऊ: पंचायत चुनाव की तैयारियों को तेज करने और जिलों में चुनावी गतिविधियों को व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की. आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, झांसी, आजमगढ़, विंध्याचल, गोरखपुर, वाराणसी तथा देवीपाटन मंडल के 35 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के संबंध में तैयारियां करने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी कमिश्नर व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 35 जनपदों की समीक्षा की गई. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां और आवश्यक व्यवस्थाएं तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं.

चुनाव सामग्री खरीदने के निर्देश
इसके साथ ही अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि चुनाव में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री और अन्य कागजात आदि की उपलब्धता तथा उनकी खरीद के संबंध में भी सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बैलेट पेपर आदि खरीदने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं कि समय रहते यह सारी व्यवस्था जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए.

संवेदनशील केंद्र की जानकारी आयोग को देने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थलों की समीक्षा के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. मतदान केंद्र व मतदान स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला स्तर पर एक समिति गठित कर समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने आयोग को अवगत कराने के लिए भी सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं. ताकि उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर व्यवस्था की जा सके. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संबंधित जिलों को भेजी गई करीब 2500 शिकायतों के निस्तारण तथा उनकी आख्या और दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से भी आयोग को अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

लखनऊ: पंचायत चुनाव की तैयारियों को तेज करने और जिलों में चुनावी गतिविधियों को व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक की. आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, झांसी, आजमगढ़, विंध्याचल, गोरखपुर, वाराणसी तथा देवीपाटन मंडल के 35 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के संबंध में तैयारियां करने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी कमिश्नर व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 35 जनपदों की समीक्षा की गई. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां और आवश्यक व्यवस्थाएं तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं.

चुनाव सामग्री खरीदने के निर्देश
इसके साथ ही अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि चुनाव में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री और अन्य कागजात आदि की उपलब्धता तथा उनकी खरीद के संबंध में भी सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बैलेट पेपर आदि खरीदने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं कि समय रहते यह सारी व्यवस्था जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए.

संवेदनशील केंद्र की जानकारी आयोग को देने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थलों की समीक्षा के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. मतदान केंद्र व मतदान स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला स्तर पर एक समिति गठित कर समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने आयोग को अवगत कराने के लिए भी सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नर को निर्देश दिए हैं. ताकि उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर व्यवस्था की जा सके. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संबंधित जिलों को भेजी गई करीब 2500 शिकायतों के निस्तारण तथा उनकी आख्या और दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से भी आयोग को अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.