ETV Bharat / state

दो लाख से ज्यादा की नकदी मिलने पर देना होगा ब्यौरा, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई - राज्य निर्वाचन आयोग

राजधानी में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आदेश जारी किया है कि लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:09 PM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार यानी आज से तमाम जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उड़न दस्तों की तैनाती और शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 'उड़नदस्तों का तत्काल गठन करते हुए उनकी तैनाती की जाए और कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिससे जो भी शिकायतें आ रही हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए कार्रवाई की जाए. जन शिकायतों के निस्तारण में अगर लापरवाही किसी भी स्तर पर अधिकारी के द्वारा की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई आयोग के द्वारा की जाएगी.' निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिये हैं कि 'चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और उसका कोई अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो उक्त राशि को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाय.'


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी निकायवार आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक उड़नदस्तों का तत्काल गठन कर दें जो अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये लाई जा रही हों उसका पता लगाएंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि उड़न दस्ते की टीम का प्रमुख एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस स्टेशन का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तैनात किया जायेगा. उड़न दस्ते में एक वीडियो ग्राफर व आवश्यकतानुसार हथियार के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किये जायेंगे. टीम को एक वाहन, एक वीडियो कैमरा, एक मोबाइल फोन सहित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे.


निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिये हैं कि 'चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और उसका कोई अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो उक्त राशि को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाय. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी उपलब्ध करायी जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि नामित उड़न दस्ते को अपनी प्रतिदिन की कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव, मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों और उनके प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों के साथ ऐसी कार्रवाई के दौरान पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन के दौरान जनता और राजनैतिक दलों से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी के साथ संचरण न करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए.'

कंट्रोल रूम बना : राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 'निकाय चुनाव को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष व शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना अधिसूचना जारी होने के बाद करा दी गयी है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का परीक्षण एवं समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.'

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत : मनोज कुमार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि 'आयोग में दूरभाष संख्या 0522-2630115, 2630130, 2830171, 2630140 एवं ई-मेल secup@up.nic.in, secup-election@up.gov.in पर प्राप्त होने वाली निर्वाचन संबंधी शिकायतों को नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त कर उसका नियमानुसार निस्तारण कराने के लिए प्रभारी अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर संबंधित जनपदों में तत्काल अग्रिम कार्रवाई के लिए ई-मेल से भेजा जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि नियंत्रण कक्ष में तैनात किसी कार्मिक के बीमार होने अथवा अपरिहार्य परिस्थितियों में किसी कर्मी के अनुपस्थित होने पर रिजर्व में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.'

यह भी पढ़ें : प्लेटफार्म पर निर्माण के चलते निरस्त की गईं चार ट्रेनें, इनका बदला रूट

लखनऊ : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार यानी आज से तमाम जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उड़न दस्तों की तैनाती और शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 'उड़नदस्तों का तत्काल गठन करते हुए उनकी तैनाती की जाए और कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिससे जो भी शिकायतें आ रही हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए कार्रवाई की जाए. जन शिकायतों के निस्तारण में अगर लापरवाही किसी भी स्तर पर अधिकारी के द्वारा की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई आयोग के द्वारा की जाएगी.' निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिये हैं कि 'चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और उसका कोई अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो उक्त राशि को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाय.'


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी निकायवार आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक उड़नदस्तों का तत्काल गठन कर दें जो अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये लाई जा रही हों उसका पता लगाएंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि उड़न दस्ते की टीम का प्रमुख एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस स्टेशन का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तैनात किया जायेगा. उड़न दस्ते में एक वीडियो ग्राफर व आवश्यकतानुसार हथियार के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किये जायेंगे. टीम को एक वाहन, एक वीडियो कैमरा, एक मोबाइल फोन सहित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे.


निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिये हैं कि 'चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक नकदी पायी जाती है और उसका कोई अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो उक्त राशि को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाय. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी उपलब्ध करायी जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि नामित उड़न दस्ते को अपनी प्रतिदिन की कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव, मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. यह भी निर्देश दिये हैं कि राजनैतिक दलों और उनके प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों के साथ ऐसी कार्रवाई के दौरान पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन के दौरान जनता और राजनैतिक दलों से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी के साथ संचरण न करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए.'

कंट्रोल रूम बना : राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 'निकाय चुनाव को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष व शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना अधिसूचना जारी होने के बाद करा दी गयी है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का परीक्षण एवं समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.'

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत : मनोज कुमार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि 'आयोग में दूरभाष संख्या 0522-2630115, 2630130, 2830171, 2630140 एवं ई-मेल secup@up.nic.in, secup-election@up.gov.in पर प्राप्त होने वाली निर्वाचन संबंधी शिकायतों को नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त कर उसका नियमानुसार निस्तारण कराने के लिए प्रभारी अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर संबंधित जनपदों में तत्काल अग्रिम कार्रवाई के लिए ई-मेल से भेजा जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि नियंत्रण कक्ष में तैनात किसी कार्मिक के बीमार होने अथवा अपरिहार्य परिस्थितियों में किसी कर्मी के अनुपस्थित होने पर रिजर्व में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.'

यह भी पढ़ें : प्लेटफार्म पर निर्माण के चलते निरस्त की गईं चार ट्रेनें, इनका बदला रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.