लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की आकस्मिक सुरक्षा डायल 112 मैं तैनात कर्मचारी अब 3 शिफ्ट में काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक अभी तक पीआरवी में 12-12 की दो शिफ्ट के तहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन अब एडीजी डायल 112 असीम अरुण के फैसले के तहत 3 शिफ्ट में पीआरवी में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. एडीजी डायल 112 असीम अरुण के अनुसार अब पीआरवी में 7-7 घंटे की दो शिफ्ट और 10 घंटे की एक शिफ्ट लगाई जाएगी.
एडीजी असीम अरुण ने दी जानकारी
कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में ये समय चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में पीआरवी की सुविधा अत्यंत आवश्यक है. इस लिहाज से पीआरवी की ड्यूटी शिफ्ट में परिवर्तन किया जा रहा है.
एडीजी ने बताया, कि मैंने बाराबंकी की दो पीआरवी पर अपने साथी कर्मियों के साथ ड्यूटी की. उसके बाद महसूस किया, कि पीआरवी के बेहतर प्रयोग और कर्मचारियों की सुविधा के लिए शिफ्ट की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है.
शिफ्ट की संख्या बढ़ने से पीआरवी पर तैनात कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी और वह अपनी थकान को कम कर सकेंगे, जिससे कि वह अगले दिन कुशलता से काम कर सकें.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लखनऊ में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान