ETV Bharat / state

15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल - पीईटी परीक्षा परीक्षा केंन्द्रों की सूची

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Subordinate Services Selection Commission) की ओर से आयोजित होने वाले पीईटी परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी. परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों को सील कर दिया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:45 PM IST

आगरा: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Subordinate Services Selection Commission) की ओर से आयोजित होने वाले पीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों को शुक्रवार की शाम को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र अगले दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्रों के आने के बाद ही खोला जाएगा. इस संबंध में आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिए गए हैं.

जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल छूटने के बाद शुक्रवार की शाम से परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सील करके, वहां स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगा दी जाए. स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र सील करवाएंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि आयोग की ओर से सभी केंद्रों को परीक्षा से एक दिन पहले सील करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी सेंटर परीक्षा के दिन सुबह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्र आने के बाद ही खोले जाएंगे. केंद्र खोलने के बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरे केंद्र का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.

लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 2,40,000 कैंडिडेट देंगे परीक्षा
पीईटी एग्जाम के लिए राजधानी में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कुल 2,40,288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 4 पालियों में आयोजित की जाएगी.

पीईटी परीक्षार्थियों के लिए परिवहन विभाग की 997 के बसों की व्यवस्था
पीईटी परीक्षा 2022 के लिए प्रदेश भर में अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए परिवहन निगम 997 बसों को लगाया है. परीक्षार्थियों के केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए निगम की ओर से विशेष तैयारी की गई है. परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर बताया कि राजधानी के सभी बस अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
लखनऊ परिक्षेत्र के सभी एआरएम व अधिकारियों को अपने डिपो की ज्यादा से ज्यादा बसों के संचालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में आने वाले अभ्यर्थियों को सफर की सुविधा देने के लिए कुल 997 बसों का संचालन किया जाएगा. चारबाग से 96, अवध बस अड्डे से 92, कैसरबाग से 124 और आलमबाग से 98 बसों का संचालन किया जाएगा.
भीड़ को देखते हुए सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा सिटी बसों का संचालन
टीईटी परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए सिटी बस प्रबंधन ने भी विशेष तैयारी की है. परीक्षार्थियों को उनके केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सिटी बसों का संचालन सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो जाएगा. सिटी बस के एमडी आरके त्रिपठी ने बताया कि इसके अलावा बसों का संचालन बेहतर किए जाने के लिए चारबाग, पॉलीटेक्निक, कमता बस स्टेशन, आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन पर एक-एक सहायक यातायात निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए राजधानी के सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरेक जीआरपी व आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. ताकि स्टेशनों को किसी तरह का अराजकता का माहौल उत्पन्न हो सके.

उन्नाव में तीसरी आंख की निगरानी में 37000 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उन्नाव जनपद में PET परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी की जाएगी. परीक्षा के दौरान परिंदा भी पैर नहीं मार सकेगा. किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल सामाग्री बरामद होने पर व्यस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी के अलावा स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.
उन्नाव में 23 परीक्षा केंद्रों पर प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा(PET) में 37,152 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षार्थियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर ORT व डायल 112 की टीम तैनात की गई है. शहर में जाम के हालात न बनें, इसके लिए SP दिनेश त्रिपाठी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सख्त आदेश दिए हैं. PET परीक्षा के लिए पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल

आगरा: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Subordinate Services Selection Commission) की ओर से आयोजित होने वाले पीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों को शुक्रवार की शाम को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र अगले दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्रों के आने के बाद ही खोला जाएगा. इस संबंध में आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिए गए हैं.

जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल छूटने के बाद शुक्रवार की शाम से परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सील करके, वहां स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगा दी जाए. स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र सील करवाएंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि आयोग की ओर से सभी केंद्रों को परीक्षा से एक दिन पहले सील करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी सेंटर परीक्षा के दिन सुबह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्र आने के बाद ही खोले जाएंगे. केंद्र खोलने के बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरे केंद्र का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.

लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 2,40,000 कैंडिडेट देंगे परीक्षा
पीईटी एग्जाम के लिए राजधानी में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कुल 2,40,288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 4 पालियों में आयोजित की जाएगी.

पीईटी परीक्षार्थियों के लिए परिवहन विभाग की 997 के बसों की व्यवस्था
पीईटी परीक्षा 2022 के लिए प्रदेश भर में अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए परिवहन निगम 997 बसों को लगाया है. परीक्षार्थियों के केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए निगम की ओर से विशेष तैयारी की गई है. परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर बताया कि राजधानी के सभी बस अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
लखनऊ परिक्षेत्र के सभी एआरएम व अधिकारियों को अपने डिपो की ज्यादा से ज्यादा बसों के संचालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में आने वाले अभ्यर्थियों को सफर की सुविधा देने के लिए कुल 997 बसों का संचालन किया जाएगा. चारबाग से 96, अवध बस अड्डे से 92, कैसरबाग से 124 और आलमबाग से 98 बसों का संचालन किया जाएगा.
भीड़ को देखते हुए सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा सिटी बसों का संचालन
टीईटी परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए सिटी बस प्रबंधन ने भी विशेष तैयारी की है. परीक्षार्थियों को उनके केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सिटी बसों का संचालन सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो जाएगा. सिटी बस के एमडी आरके त्रिपठी ने बताया कि इसके अलावा बसों का संचालन बेहतर किए जाने के लिए चारबाग, पॉलीटेक्निक, कमता बस स्टेशन, आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन पर एक-एक सहायक यातायात निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए राजधानी के सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरेक जीआरपी व आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. ताकि स्टेशनों को किसी तरह का अराजकता का माहौल उत्पन्न हो सके.

उन्नाव में तीसरी आंख की निगरानी में 37000 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उन्नाव जनपद में PET परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी की जाएगी. परीक्षा के दौरान परिंदा भी पैर नहीं मार सकेगा. किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल सामाग्री बरामद होने पर व्यस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी के अलावा स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.
उन्नाव में 23 परीक्षा केंद्रों पर प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा(PET) में 37,152 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षार्थियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर ORT व डायल 112 की टीम तैनात की गई है. शहर में जाम के हालात न बनें, इसके लिए SP दिनेश त्रिपाठी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सख्त आदेश दिए हैं. PET परीक्षा के लिए पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.