लखनऊः देश में 2019 मोटर व्हीकल संशोधन के बाद से पुलिस वाले घूस लेते हुए कई बार वीडियो में सामने आए हैं. फिर भी पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मी ऐसी करतूतों को अंजाम देने से बिल्कुल नहीं चूकते दिख रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना अंतर्गत एक चौराहे का है, जहां 19 तारीख को घूस लेते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल इंतफाल अहमद, टीएसआई अशोक तिवारी और होमगार्ड लवलेश तिवारी घूस लेते हुए संलिप्त माने गए हैं.
यह वीडियो पैसे के विवाद को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथी ने बनाया था. वीडियो बनाने वाले साथी रंजीत बहादुर ने इस वीडियो में घूस लेते हुए पुलिस विभाग के इन लोगों को कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस पूरे मामले पर लखनऊ एसएसपी ने 4 दिन के बाद घूस लेते हुए संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमें कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है जबकि टीएसआई के खिलाफ पुलिस विभाग को जांच का आदेश दिया गया है. वहीं होमगार्ड पर होमगार्ड विभाग के द्वारा जांच कराई जाएगी.