लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीजीआई कोतवाली के एसएचओ अशोक कुमार सरोज को निलंबित कर दिया. वहीं चौकी इंचार्ज तेलीबाग एसआई आशुतोष को लाइन हाजिर किया है. यह कार्रवाई जनसुनवाई को गंभीरता से न लेने के मामले में हुई है.
दरअसल, पीजीआई कोतवाली में एक गर्भवती महिला पिछले कुछ दिनों से अपनी शिकायत दर्ज कराने आ रही थी. वहीं अज्ञात कारणों से महिला की सोमवार को मौत हो गई. इसके बाद महिला के मायकेवालों ने पीजीआई कोतवाली में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया.
कैंट सीओ बीनू सिंह का कहना है कि मृतक महिला के शव को बिना जानकारी दिए ही ससुराल वाले जलाना चाहते थे. मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि मामले में जनसुनवाई को गंभीरता से न लेने के चलते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीजीआई कोतवाली के एसएचओ अशोक कुमार सरोज को निलंबित कर दिया. वहीं संबंधित चौकी इंचार्ज एसआई आशुतोष को लाइन हाजिर किया है.
ये भी पढ़े: महिला शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा एलान
एसएसपी द्वारा पीजीआई में 5 नए दारोगा तैनात किए गए हैं. सीओ कैंट द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि सोमवार को एक दहेज मृत्यु संबंधी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसमें यह ज्ञात हुआ कि पीड़िता पूर्व में भी थाने आई थी, लेकिन उचित कार्रवाई व सुनवाई नहीं हुई. लापरवाही बरतने पर एसएचओ व चौकी इंचार्ज पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई.