लखनऊ : राजधानी के बीकेटी स्थित बीजेपी एमएलसी के एसआर कॉलेज में छात्रा प्रिया राठौर (14) के मौत पहली बनती जा रही है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से छात्रा के टहलते हुए पांचवी मंजिल से अचानक गिरने से हुई मौत की थ्योरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खारिज हो गई है. अब छात्रा के ऊंचाई से गिरने की संभावना को भी मेडिकोलीगल एक्सपर्ट खारिज कर रहे हैं. एक्सपर्टस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण कर इशारा कर रहे हैं कि छात्रा को किसी गाड़ी से पीछे से हिट किया गया है. इसीलिए पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएशन करने की तैयारी में है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा प्रिया के शरीर की दो ऐसी हड्डियां टूटी मिली हैं, जो हिट एंड रन की ओर इशारा कर रही हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और मेडिकोलीगल एक्सपर्ट के मुताबिक प्रिया की गर्दन और रीढ़ को जोड़ने वाली हड्डी (फोरामेन गैग्नम) और रीढ़ से कूल्हों को जोड़ने वाली हड्डी (कॉक्सल बोन) टूटी हुई है. उसकी पीठ पर कई चोट हैं जो किसी (ब्लंट ऑब्जेक्ट) भारी चीज से मारने या कार की ठोकर लगने से आ सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा अगर हॉस्टल की 40 मीटर ऊंची छत से गिरी होती तो वह पेट के बल जमीन पर आती. ऐसे में उसके सीने की पसलियां टूटने के साथ सिर में गंभीर चोट आनी चाहिए थी, लेकिन पोस्टमार्टम में जो चोटें सामने आई हैं वे साफ इशारा कर रही हैं कि प्रिया को पीछे से किसी कार ने उसे हिट किया हो. जिस वजह से उसकी दो मुख्य हड्डियां टूट गईं. डॉक्टर के मुताबिक इस ओर इसलिए भी इशारा किया जा रहा है, क्योंकि छात्रा के पैर की को हड्डी टूटी है वह आम तौर पर कार के बोनट का निचले हिस्से के टकराने से टूटती है. यही नहीं टक्कर लगने के बाद प्रिया उछलकर पेट के बल गिरी होगी. जिससे सीने में चोट लगी और उसका हार्ट पंचर हो गया है, जो पोस्टमॉर्टम में भी साफतौर पर दिख रहा है.
क्राइम सीन रीक्रिएट कराएगी पुलिस : प्रिया की मौत की पहेली सुलझाने के लिए पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट का सहारा ले रही है. डीसीपी उत्तरी काशिम आब्दी के मुताबिक क्राइमसीन रीक्रिएट कराया जाएगा. कॉलेज प्रबंधन द्वारा बताई गई थ्योरी और फोरेंसिक एक्सपर्ट के बताए गए बिंदुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी.
बता दें, जालौन निवासी प्रिया राठौर बीकेटी के भैंसामऊ क्रॉसिंग के पास स्थित एसआर ग्लोबल कॉलेज में आठवीं की छात्रा थी. वह हॉस्टल के पहली मंजिल पर तीन अन्य छात्राओं के साथ एक शिक्षिका की निगरानी में रहती थी. 20 जनवरी की रात नौ बजे के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव परिसर में पड़ा मिला था. कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बताया था कि प्रिया छत पर टहल रही थी तभी अचानक वो नीचे गिर गई और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई. प्रिया के पिता ने बीकेटी थाने में हत्या का मुकदमा लिखवाया है.