शामली : जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा होने के बाद लखनऊ विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. विधानसभा-2022 चुनाव में नाहिद हसन ने कैराना सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को जेल में रहते हुए हराकर जीत दर्ज की थी. वह जेल में बंद होने के कारण अभी तक शपथ नहीं ले पाए थे.
दरअसल, शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन ने विधानसभा-2022 चुनाव में मुजफ्फरनगर जेल से ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को हराया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के मामले में विधायक के जेल में बंद होने के कारण वह शपथ ग्रहण नहीं कर सके थे. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक नाहिद हसन को जमानत के आदेश जारी किए थे.
इसके बाद तमाम प्रक्रिया पूर्ण होने पर दो दिन पूर्व विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से रिहाई के बाद सोमवार को विधायक नाहिद हसन लखनऊ विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्हें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें, विधायक नाहिद हसन कैराना सीट से लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे, जिन्होंने जेल से रिहाई के बाद शपथ ग्रहण कर ली है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी