लखनऊ : काकोरी में तेज रफ्तार बाइक की डंपर से टक्कर हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों काे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक उन्नाव के हसनगंज दयालपुर निवासी बलदेव सिंह (20) व सचिन सिंह (18) आलमबाग पकरी पुल के पास फुटपाथ पर खिलौने बेचने का काम करते थे. बलदेव सचिन के मामा का बेटा था. दोनों शनिवार को खिलौने बेचकर घर लौट रहे थे. वे मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव के पास पहुंचे थे कि तभी आगे चल रहे डंपर से टकरा गए. बाइक बलदेव की थी. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भिजवाया. यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. इंस्पेक्टर काकोरी विजय यादव ने बताया कि खिलौने बेचकर घर लौट रहे दो भाइयों की बाइक डंपर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों ममेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों की ओर से इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : तलाक के बाद पत्नी से जुदाई नहीं सह सका पति, की खुदकुशी