लखनऊ : दीपावली पर्व को लेकर अस्पताल के बर्न विभाग में डॉक्टरों की टीम गठित की जा रही है. अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे. दीपावली पर तीन शिफ्टों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी ताकि एक शिफ्ट खत्म होने पर दूसरे डॉक्टर मौजूद रहें.
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसके नंदा ने बताया कि हर बार देखा गया है कि दीपावली पर बहुत से लोग पटाखे जलाने के चक्कर में खुद को ही जला बैठते हैं. इसलिए अस्पताल में दीपावली के मौके पर एक टीम बनाना जरूरी है.
बताया कि कई बार दीपावली वाली रात या अगले दिन पटाखों से घायल व चोटिल लोग आते हैं. पटाखे बारुद से बनते हैं. इसलिए पटाखे से जलने पर दर्द और जलन बहुत होती है. ऐसे में एक डॉक्टरों की टीम गठित की जा रही है ताकि दीपावली पर यदि कोई मरीज इलाज के लिए आता है तो उसे तुरंत इलाज मिल सके.
पांच डॉक्टरों समेत सभी स्टाफ हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से ही करेंगे. कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट की तरह जस की तस रहेगी. सभी अपनी ड्यूटी पर समय से अस्पताल में आएंगे. एक शिफ्ट की ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले शिफ्ट के कर्मचारी ड्यूटी करेंगे.
इसे भी पढ़ेः सावधान! अस्पताल में घूम रहे हैं फर्जी डॉक्टर, मरीजों से ठग रहे पैसे
वहीं, बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. हिमांशु ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में भी सोमवार को डायरेक्टर और डॉक्टरों से बातचीत करके टीम बनाई जाएगी. इसमें बर्न विभाग और आंखों के डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि अगर कोई मरीज पटाखों से जलकर इलाज के लिए इमरजेंसी में आए तो उसे वहां उचित इलाज मिल सके.
लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि अभी दीपावली को लेकर कोई स्पेशल टीम नहीं बनी हैं. सोमवार को इस विषय पर डायरेक्टर समेत डॉक्टरों से बैठक होगी. मंगलवार या बुधवार को दीपावली पर ड्यूटी देने वाले डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट जारी किया जाएगा.
वहीं, केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू इमरजेंसी में हमेशा डॉक्टर मौजूद रहते हैं. हालांकि की दीपावली पर भी हर बार की तरह डॉक्टरों की टीम बनाई जाएगी. बुधवार को ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट बन जाएगा.
इसमें पहले से ही तय है कि कर्मचारियों की ड्यूटी हमेशा की तरह देगें. वहीं, डॉक्टरों में बर्न विभाग और आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी. बीमारियों से लड़ाई में मददगार साबित होने वाली 102 और 108 एंबुलेंस सेवाएं आपकी दीपावली को सुरक्षित बनाने और पर्व पर पटाखों से झुलसने वालों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था जीवीके ईएमआरआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस रेड्डी के निर्देश पर इन दोनों ही एंबुलेंस सेवाओं को पर्व पर हर आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जीवीके ईएमआरआई के कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस रेड्डी ने लोगों से अपील की कि वो किसी भी आकस्मिक घटना पर 108 डायल करें. दीपावली पर पटाखों से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर सभी 108 और 102 एंबुलेंस हमेशा की तरह ऑक्सीजन समेत अन्य समस्त उपकरणों से लैस है.
इसके चलते किसी भी आपदा वाली स्थिति में वो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ सुलभ तरीके से अस्पताल तक पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, हाईवे पर और प्रमुख थानों के पास एंबुलेंस तैनात रहेंगी.
धनतेरस और दीपावली के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान मदद के लिए शहर में सभी प्रमुख स्थानों पर 102 और 108 एंबुलेंस तैनात रहेंगी. इस दौरान सभी एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
प्रमुख स्थल जैसे पटाका बाजार काकोरी, टेड़ीपुलिया, बंगलाबाज़ार, सरोजनी नगर, भीड़-भाड़ वाले स्थल जैसे चौक, लाटूश रोड, चारबाग स्टेशन आदि. सभी हाईवे जैसे शाहीदपथ, कानपुर रोड, दुबग्गा, फैजाबाद रोड और थानो के पास एंबुलेंस को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ में 108 की 44 तथा 102 की 34 मिलाकर कुल 78 एंबुलेंस तैनात की गईं हैं.