ETV Bharat / state

रेलवे ने बढ़ाए पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे - रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने 05537/05538 पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र और 03219/03220 दरभंगा–अजमेर-दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन के सेवा दिनों में विस्तार करने का निर्णय लिया है.

Etv bharat
रेलवे ने बढ़ाए पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 6:08 PM IST

लखनऊ: यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने 05537/05538 पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र और 03219/03220 दरभंगा–अजमेर-दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन के सेवा दिनों में विस्तार करने का निर्णय लिया है.

  • 05537 दरभंगा–अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी 07,14,21 और 28 दिसंबर को दरभंगा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 10:05 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी आठ,15,22 व 29 दिसंबर को अजमेर से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल जंक्शन नरकटियागंज जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन बांदीकुई जंक्शन, जयपुर व किशनगढ़ स्टेशनो पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

  • 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्‍या कैंट स्पेशल रेलगाड़ी 18, 25 नवंबर, दो दिसंबर और नौ दिसंबर को पाटलिपुत्र से शाम 07.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे अयोध्‍या कैंट पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03220 अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र स्‍पेशल रेलगाड़ी 19, 26 नवंबर, तीन दिसंबर और 10 दिसंबर को अयोध्‍या कैंट से रात 09.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.55 पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज जंक्शन, वाल्मीकिनगर रोड, सिसबा बाजार, कप्‍तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्‍ती, बभनान, मनकापुर जंक्शन व अयोध्‍या स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

    ये भी पढ़ेंः आजम खान की याचिका खारिज, रद रहेगी विधायकी

लखनऊ: यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने 05537/05538 पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र और 03219/03220 दरभंगा–अजमेर-दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन के सेवा दिनों में विस्तार करने का निर्णय लिया है.

  • 05537 दरभंगा–अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी 07,14,21 और 28 दिसंबर को दरभंगा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 10:05 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी आठ,15,22 व 29 दिसंबर को अजमेर से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल जंक्शन नरकटियागंज जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन बांदीकुई जंक्शन, जयपुर व किशनगढ़ स्टेशनो पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

  • 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्‍या कैंट स्पेशल रेलगाड़ी 18, 25 नवंबर, दो दिसंबर और नौ दिसंबर को पाटलिपुत्र से शाम 07.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे अयोध्‍या कैंट पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03220 अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र स्‍पेशल रेलगाड़ी 19, 26 नवंबर, तीन दिसंबर और 10 दिसंबर को अयोध्‍या कैंट से रात 09.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.55 पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज जंक्शन, वाल्मीकिनगर रोड, सिसबा बाजार, कप्‍तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्‍ती, बभनान, मनकापुर जंक्शन व अयोध्‍या स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

    ये भी पढ़ेंः आजम खान की याचिका खारिज, रद रहेगी विधायकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.