लखनऊ: भारतीय रेलवे (railway) ने छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेन (special train) चलाने जा रहा है. रेलवे यात्रियो की सुविधा के लिए कोटा जंक्शन-दानापुर तथा यशवंतपुर-दानापुर के बीच छठ स्पेशल रेलगाड़ियो का संचालन करने जा रहा है.
09817 कोटा जं.-दानापुर छठ स्पेशल रेलगाड़ी 31 अक्टूबर और 05 नवंबर को कोटा जं. से शाम 06:40 बजे चल कर दूसरे दिन रात्रि 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 09818 दानापुर-कोटा जं. छठ स्पेशल रेलगाड़ी 01 नवंबर तथा 06 नवंबर को दानापुर से रात्रि 09.30 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे कोटा जंक्शन पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह छठ स्पेशल ट्रेन सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, भरतपुर जंक्शन , अछनेरा जं., मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फ़र्रूख़ाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ , वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर तथा आरा स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
29 अक्टूबर से चलेगी यशवंतपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन
06549 यशवंतपुर-दानापुर छठ स्पेशल रेलगाड़ी 29 अक्टूबर और 05 नवंबर को यशवंतपुर से सुबह 08:00 बजे चल कर तीसरे दिन सुबह 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 06550 दानापुर- यशवंतपुर छठ स्पेशल रेलगाड़ी 31 अक्टूबर तथा 07 नवंबर को दानापुर से शाम 05:10 बजे चल कर तीसरे दिन दोपहर 01:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह छठ स्पेशल रेलगाड़ी यलहंका जं., हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल जं., मंत्रालयम रोड, रायचूर, सेडम, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, काजीपेट, मंचीयारल, सिरपुर कागजपुर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. तथा आरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के दौरान मदद करके जीता भरोसा, अब 400 हिंदू लोगों का बदलवाया धर्म