ETV Bharat / state

Court News : छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी सिपाही को नहीं मिली जमानत, पीछा करके मांगता था मोबाइल नंबर - अपर सत्र न्यायाधीश हाईकोर्ट लखनऊ

छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी सिपाही सआदत अली की जमानत अर्जी को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने खारिज कर दी है. इसके अलावा अन्य मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने आरोपी की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:57 PM IST

लखनऊ : स्कूल जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अश्लील हरकत करने के आरोपी सिपाही सआदत अली की जमानत अर्जी को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने खारिज कर दिया है. जमानत अर्जी का विरोध करते हुए विशेष अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के अधिवक्ता का तर्क था कि इस प्रकरण की रिपोर्ट 3 मई 2023 को थाना कैंट में छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ती है जो घटना वाले दिन सुबह साढ़े छह बजे घर से विद्यालय जा रही थी.


पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वादिनी की लड़की 56 चौराहे के पास पहुंची तभी आरोपी कांस्टेबल सआदत अली ने स्कूटी चलाते हुए उसकी बेटी से गंदी बात की तथा अश्लील हरकत भी की. अदालत को बताया गया कि इसके पहले 1,2 व 3 मई को भी अभियुक्त ने लड़कियों का पीछा किया था तथा उनसे छेड़खानी की थी. यह भी आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त जब लड़की का पीछा कर रहा था तब उससे उसका मोबाइल नंबर भी मांगा था. जमानत के विरोध में अदालत को बताया गया कि अभियुक्त के द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है तथा उसकी नियुक्ति 112 डायल नंबर पर है. जिसका मुख्य कार्य जनता की सेवा एवं रक्षा करना है, परंतु अभियुक्त ने छात्रा की रक्षा करने के बजाय स्वयं उसके साथ अश्लील हरकत जैसा अपराध किया है.

मां-बेटे को एसिड से जलाने के आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं


एक अन्य मामले में मां बेटे पर एसिड डालकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में ग्राम भलोट, जिला रोहतक हरियाणा के रहने वाले आरोपी दीपक की अग्रिम जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने खारिज कर दी है. अदालत के समक्ष एडीजीसी कमल अवस्थी एवं शैलेंद्र यादव का तर्क था कि इस घटना की रिपोर्ट वादी आकाश वर्मा ने 29 जनवरी 2023 को थाना गोमतीनगर में दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को जब वह घर पर मौजूद था तभी एक व्यक्ति आया जिसने दरवाजा खटखटाया. उसके बाद वादी की मां ने जैसे ही दरवाजा खोला, उसने पूछा कि विक्की और विकास को बुलाओ बात करनी है. उसकी आवाज सुनकर वादी जैसे ही बाहर निकला तभी उस व्यक्ति ने भाई के चेहरे व सीने पर ज्वलनशील पदार्थ एसिड डाल दिया. जिसके कारण भाई एवं मां जल गई थी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया था. अदालत को बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी.


यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा, यहां जानें

लखनऊ : स्कूल जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अश्लील हरकत करने के आरोपी सिपाही सआदत अली की जमानत अर्जी को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह ने खारिज कर दिया है. जमानत अर्जी का विरोध करते हुए विशेष अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के अधिवक्ता का तर्क था कि इस प्रकरण की रिपोर्ट 3 मई 2023 को थाना कैंट में छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ती है जो घटना वाले दिन सुबह साढ़े छह बजे घर से विद्यालय जा रही थी.


पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वादिनी की लड़की 56 चौराहे के पास पहुंची तभी आरोपी कांस्टेबल सआदत अली ने स्कूटी चलाते हुए उसकी बेटी से गंदी बात की तथा अश्लील हरकत भी की. अदालत को बताया गया कि इसके पहले 1,2 व 3 मई को भी अभियुक्त ने लड़कियों का पीछा किया था तथा उनसे छेड़खानी की थी. यह भी आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त जब लड़की का पीछा कर रहा था तब उससे उसका मोबाइल नंबर भी मांगा था. जमानत के विरोध में अदालत को बताया गया कि अभियुक्त के द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है तथा उसकी नियुक्ति 112 डायल नंबर पर है. जिसका मुख्य कार्य जनता की सेवा एवं रक्षा करना है, परंतु अभियुक्त ने छात्रा की रक्षा करने के बजाय स्वयं उसके साथ अश्लील हरकत जैसा अपराध किया है.

मां-बेटे को एसिड से जलाने के आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं


एक अन्य मामले में मां बेटे पर एसिड डालकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में ग्राम भलोट, जिला रोहतक हरियाणा के रहने वाले आरोपी दीपक की अग्रिम जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने खारिज कर दी है. अदालत के समक्ष एडीजीसी कमल अवस्थी एवं शैलेंद्र यादव का तर्क था कि इस घटना की रिपोर्ट वादी आकाश वर्मा ने 29 जनवरी 2023 को थाना गोमतीनगर में दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को जब वह घर पर मौजूद था तभी एक व्यक्ति आया जिसने दरवाजा खटखटाया. उसके बाद वादी की मां ने जैसे ही दरवाजा खोला, उसने पूछा कि विक्की और विकास को बुलाओ बात करनी है. उसकी आवाज सुनकर वादी जैसे ही बाहर निकला तभी उस व्यक्ति ने भाई के चेहरे व सीने पर ज्वलनशील पदार्थ एसिड डाल दिया. जिसके कारण भाई एवं मां जल गई थी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया था. अदालत को बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी.


यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा, यहां जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.