ETV Bharat / state

अब वैक्सीनेशन में 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को वरीयता, जानें क्या होंगे इंतजाम

देश में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को लेकर खतरे से आगाह किया गया है. देश में अभी बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बच्चों में संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अभिभावकों को डोज़ देने की खास प्लानिंग की जा रही है.

खास पहल : 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन में दी जाएगी वरीयता
खास पहल : 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन में दी जाएगी वरीयता
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:50 PM IST

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है. वहीं, बच्चों की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा, उनमें प्रसार रोकने व इलाज के लिए यूपी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है.

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण और पीआईसीयू का निर्माण करना प्राथमिकता में है. वहीं, बच्चों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए अभिभावकों के वैक्सीनेशन को खास वरीयता दी जा रही है. 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग काउंटर बनेंगे. इस पर इनका वैक्सीनेशन होगा.

यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज..जानिये क्या हैं समीकरण


कर्मचारियों के लिए भी विशेष काउंटर

नवनीत सहगल के मुताबिक कई कर्मचारी फ्रंट वर्कर न होने से छूट गए हैं. ऐसे में इन सभी के वैक्सीनेशन के लिए अलग काउंटर बनेंगे. शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए बीएसए दफ्तर, कलेक्ट्रेट, विकास खंड, तहसील पर काउंटर लगेंगे.

वायरस पर नियंत्रण पाकर यूपी ने साबित किया

नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में वायरस नियंत्रण कर सरकार ने खुद को साबित किया है. नीति आयोग व अन्य संस्थाओं ने मई के दूसरे हफ्ते से एक लाख से अधिक रोज केस आने का दावा किया था. वहीं, सोमवार को मरीजों की संख्या चार हजार से नीचे आई.

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है. वहीं, बच्चों की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा, उनमें प्रसार रोकने व इलाज के लिए यूपी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है.

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण और पीआईसीयू का निर्माण करना प्राथमिकता में है. वहीं, बच्चों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए अभिभावकों के वैक्सीनेशन को खास वरीयता दी जा रही है. 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग काउंटर बनेंगे. इस पर इनका वैक्सीनेशन होगा.

यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज..जानिये क्या हैं समीकरण


कर्मचारियों के लिए भी विशेष काउंटर

नवनीत सहगल के मुताबिक कई कर्मचारी फ्रंट वर्कर न होने से छूट गए हैं. ऐसे में इन सभी के वैक्सीनेशन के लिए अलग काउंटर बनेंगे. शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए बीएसए दफ्तर, कलेक्ट्रेट, विकास खंड, तहसील पर काउंटर लगेंगे.

वायरस पर नियंत्रण पाकर यूपी ने साबित किया

नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में वायरस नियंत्रण कर सरकार ने खुद को साबित किया है. नीति आयोग व अन्य संस्थाओं ने मई के दूसरे हफ्ते से एक लाख से अधिक रोज केस आने का दावा किया था. वहीं, सोमवार को मरीजों की संख्या चार हजार से नीचे आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.