लखनऊ : अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है. वहीं, बच्चों की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा, उनमें प्रसार रोकने व इलाज के लिए यूपी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है.
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण और पीआईसीयू का निर्माण करना प्राथमिकता में है. वहीं, बच्चों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए अभिभावकों के वैक्सीनेशन को खास वरीयता दी जा रही है. 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग काउंटर बनेंगे. इस पर इनका वैक्सीनेशन होगा.
यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज..जानिये क्या हैं समीकरण
कर्मचारियों के लिए भी विशेष काउंटर
नवनीत सहगल के मुताबिक कई कर्मचारी फ्रंट वर्कर न होने से छूट गए हैं. ऐसे में इन सभी के वैक्सीनेशन के लिए अलग काउंटर बनेंगे. शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए बीएसए दफ्तर, कलेक्ट्रेट, विकास खंड, तहसील पर काउंटर लगेंगे.
वायरस पर नियंत्रण पाकर यूपी ने साबित किया
नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में वायरस नियंत्रण कर सरकार ने खुद को साबित किया है. नीति आयोग व अन्य संस्थाओं ने मई के दूसरे हफ्ते से एक लाख से अधिक रोज केस आने का दावा किया था. वहीं, सोमवार को मरीजों की संख्या चार हजार से नीचे आई.