लखनऊ: सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला में वांछित डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन को प्रोडक्शन वारंट जेल से तलब किया है. यह दोनों आरोपी एक अन्य मामले में नवी मुंबई की तलोजा जेल में निरुद्ध हैं. उन्होंने इन दोनों आरोपियों को 26 मई को तलब किया है.
उन्होंने यह आदेश इस मामले के विवेचक व सीबीआई डिप्टी एसपी संदीप कुमार पांडेय की अर्जी पर दिया है. विवेचक का कहना था कि इस मामले की विवेचना में इन दोनों आरोपियों का नाम भी प्रकाश में आया है. इनके खिलाफ ठोस साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. लिहाजा पूछताछ के लिए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लिया जाना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार अपने खर्च पर विभागीय जांच करने वाले अधिकारियों को दिलाए ट्रेनिंग : हाईकोर्ट
दो नवंबर 2019 को इस मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही थी. लेकिन, पांच मार्च 2020 को इस मामले की विवेचना सीबीआई को सौंप दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप