लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक पेपर परीक्षा-2020 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी. इसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. संबंधित परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru.up.nic पर उपलब्ध है.
छूट गई थीं परीक्षाएं
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि 12 मार्च, 18 मार्च, 24 अगस्त और 9 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की एक ही तिथि समय पर कई पेपर होने से पेपर कोड की परीक्षाएं छूट गई थीं. उन अभ्यर्थियों के 10 मार्च तक प्राप्त प्रार्थना पत्र आवेदन के क्रम में संबंधित पेपर कोड की परीक्षाएं कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर के A2 ब्लॉक में निर्धारित परीक्षा क्रम में प्रथम प्रणाली में 22 मार्च और 24 मार्च को आयोजित की जाएंगी.
इसे पढ़ें-सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल
एमबीबीएस परीक्षा के लिए समय सारणी जारी
विश्वविद्यालय से संबद्ध टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम की परीक्षा समय सारणी जारी कर दी गई है. परीक्षाएं 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होनी प्रस्तावित हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि फाइनल एग्जामिनेशन एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल, (पार्ट 2), (रेगुलर बैच 2016-17), एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल (पार्ट-वन), (रेगुलर बैच 2017-18), एमबीबीएस सेकंड प्रोफेशनल रेगुलर बैच (2018-19) पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.