ETV Bharat / state

योगी सरकार के शपथग्रहण में लगा जाम फिर न लगे उसके लिए खास इंतजाम - Lucknow Development Authority

25 मार्च को योगी सरकार के शपथग्रहण के दौरान लगा जाम फिर न लगे उसके लिए महकमों को डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं. खास प्लान तैयार किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.

योगी सरकार के शपथग्रहण में लगा जाम फिर न लगे उसके लिए खास इंतजाम
योगी सरकार के शपथग्रहण में लगा जाम फिर न लगे उसके लिए खास इंतजाम
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:34 PM IST

लखनऊ: 25 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इकाना स्टेडियम के बाहर वीवीआईपी से लेकर आम आदमी तक को जाम से जूझना पड़ा था. ऐसे जाम फिर न लगे इसके लिए महकमों ने खास तैयारी शुरू कर दी है.

डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ सिटी बस सर्विस और एनएचएआई के अफसरों के साथ मीटिंग की और कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी. इन प्रस्तावों में सुल्तानपुर रोड और शहीद पथ मोड़ पर एक फ्लाईओवर बनाने, इकाना स्टेडियम के सामने शहीद पथ पर दो नए रैंप बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही सर्विस लेने को दुरस्त करने और इकाना स्टेडियम से मुख्य शहर तक सिटी बस सर्विस को शुरू करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया.

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था. जहां करीब 70,000 लोग जुटे थे. इनमें अनेक वीआईपी और वीवीआईपी मेहमान भी शामिल थे. पार्किंग और अन्य समस्याओं को लेकर स्टेडियम के बाहर लंबा जाम लगा था.

जाम का आलम यह था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शपथ ग्रहण स्थल तक पहुंचने में अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ा था. यही नहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके अव्यवस्था की शिकायत की थी. इन्हीं अव्यवस्थाओं की वजह से वह शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा भी नहीं बन सकी थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी. उच्च स्तरीय बैठकों के बाद डीएम लखनऊ को इस संबंध में कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे. इसके परिणाम स्वरूप आज बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने मुख्य रूप से आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए जारी किए हैं जिसमें शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के सामने दो महत्वपूर्ण रैंप बनाने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर रोड के मोड़ पर एक विशिष्ट फ्लाईओवर बनाने के लिए कहा है. साथ ही जहां-जहां सड़क खराब है उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण को शहीद पथ की सर्विस लेन की मरम्मत करने के लिए कहा गया है. यही काम अपने क्षेत्र में आवास विकास परिषद और लोक निर्माण विभाग को भी करना होगा. एपीआई अंसल को कॉलोनी के भीतर के मार्ग दुरुस्त करने होंगे जबकि स्टेडियम के भीतर के मार्ग दुरुस्त करने की जिम्मेदारी स्टेडियम की कर्ताधर्ता कंपनी पर होगी. इसके अतिरिक्त स्टेडियम के पीछे 45 मीटर चौड़ी रोड बनाने के लिए जल्द भूमि अर्जन के निर्देश लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: 25 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इकाना स्टेडियम के बाहर वीवीआईपी से लेकर आम आदमी तक को जाम से जूझना पड़ा था. ऐसे जाम फिर न लगे इसके लिए महकमों ने खास तैयारी शुरू कर दी है.

डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ सिटी बस सर्विस और एनएचएआई के अफसरों के साथ मीटिंग की और कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी. इन प्रस्तावों में सुल्तानपुर रोड और शहीद पथ मोड़ पर एक फ्लाईओवर बनाने, इकाना स्टेडियम के सामने शहीद पथ पर दो नए रैंप बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही सर्विस लेने को दुरस्त करने और इकाना स्टेडियम से मुख्य शहर तक सिटी बस सर्विस को शुरू करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया.

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था. जहां करीब 70,000 लोग जुटे थे. इनमें अनेक वीआईपी और वीवीआईपी मेहमान भी शामिल थे. पार्किंग और अन्य समस्याओं को लेकर स्टेडियम के बाहर लंबा जाम लगा था.

जाम का आलम यह था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शपथ ग्रहण स्थल तक पहुंचने में अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ा था. यही नहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके अव्यवस्था की शिकायत की थी. इन्हीं अव्यवस्थाओं की वजह से वह शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा भी नहीं बन सकी थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी. उच्च स्तरीय बैठकों के बाद डीएम लखनऊ को इस संबंध में कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे. इसके परिणाम स्वरूप आज बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने मुख्य रूप से आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए जारी किए हैं जिसमें शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के सामने दो महत्वपूर्ण रैंप बनाने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर रोड के मोड़ पर एक विशिष्ट फ्लाईओवर बनाने के लिए कहा है. साथ ही जहां-जहां सड़क खराब है उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण को शहीद पथ की सर्विस लेन की मरम्मत करने के लिए कहा गया है. यही काम अपने क्षेत्र में आवास विकास परिषद और लोक निर्माण विभाग को भी करना होगा. एपीआई अंसल को कॉलोनी के भीतर के मार्ग दुरुस्त करने होंगे जबकि स्टेडियम के भीतर के मार्ग दुरुस्त करने की जिम्मेदारी स्टेडियम की कर्ताधर्ता कंपनी पर होगी. इसके अतिरिक्त स्टेडियम के पीछे 45 मीटर चौड़ी रोड बनाने के लिए जल्द भूमि अर्जन के निर्देश लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.