लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर की तहसीलों पर योगी सरकार के खिलाफ सपाइयों ने प्रदर्शन किया. इसी के तहत बुलंदशहर, अमेठी, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भी सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालयों पर भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
बुलंदशहर में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन
सपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के बाद जिले में आज सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा और जिला मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान भारी संख्या में जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे और सपाइयों की प्रत्येक गतिविधि पर बराबर नजर बनाए रहे. जिले में धारा 144 लागू है, उसके बावजूद प्रदर्शनों का दौर यहां जारी है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए सपाइयों को पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर ही रोक दिया और अंदर नहीं जाने दिया. इस मौके पर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव और सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा खुद भी मौजूद रहे.
अमेठी में सपा ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
अमेठी की चार तहसीलों में सपाइयों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जहां अलग-अलग तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो वहीं सदर तहसील गौरीगंज में सदर से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अमित कुमार को सौंपा. 12 सूत्रीय ज्ञापन में कमरतोड़ महंगाई, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, प्रदेश की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ छेड़खानी, अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुक्कदमे, बिजली, पानी को लेकर संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: पत्नी के नामांकन में पहुंचे आजम खां, कई मामलों में है पुलिस को तलाश
संत कबीर नगर में सपाइयों का सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
संतकबीर नगर जिले में बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते हुए अपराध और अन्य समस्याओं को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द प्रदेश को बढ़ती महंगाई और अपराध मुक्त नहीं करती है तो सपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र और प्रदेश चलाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. भाजपा की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वही प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध की घटनाओं से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कल प्रदेश भर में तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी सपा
धरने में सपाइयों ने उड़ाई ट्रैफिक नियम की धज्जियां
जिले में धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई. सपाइयों के धरने से खलीलाबाद शहर का गोला बाजार पूरी तरह से जाम रहा. जाम में आईजी और कमिश्नर भी फंसे रहे. पुलिस ने आईजी और कमिश्नर के वाहन को पास करवाया. वहीं सपाइयों के धरने के चलते घंटों शहर के गोला बाजार में कई स्कूली वाहन भी जाम में फंसे नजर आए.
गोरखपुर में सपा का धरना प्रदर्शन
जिले सहजनवां तहसील में समूर्ण समाधान दिवस के दिन सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ते महंगाई, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और बेरोजगारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं के बढ़ते हुजूम को देखकर प्रशासन ने जिले में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रखा. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और सहजनवां उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरने में मुख्य रूप से सहजनवां पूर्व विधायक यशपाल रावत, गिरीश याद, रामनाथ बगाड़ू, धनंजय बिक्की आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.