लखनऊः बीएसपी ने जब से अपने 2007 के फार्मूले को अपनाने की घोषणा की है, तभी से सभी राजनीतिक पार्टियों को ब्राह्मण याद आने लगे हैं. ऐसे में भला एसपी कैसे पीछे रहती. पार्टी ऐसा कोई मौका नहीं गवाना चाहती, जिससे उसे किसी भी पार्टी की तुलना में घाटा उठाना पड़े. अब पार्टी ने अपने ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने, जानेवाले स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र को आगे किया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर 5 अगस्त को प्रत्येक जिले की तहसील स्तर पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. ये साइकिल यात्रा पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बेकारी महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर,नौजवान और महिलाओं की शोषणकारी नीतियों, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ ये साइकिल यात्रा चलेगी.
उन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे हैं. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क समाजवादी सरकार में विकसित किया गया था.
इसे भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिली राहत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज के 22 वर्षीय सोनू यादव की हत्या पर दुःख प्रकट किया. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कौंधियारा में एक ट्वीटर पोस्ट पर युवक की हत्या घोर निन्दनीय है. युवा अभिव्यक्ति को बीजेपी द्वारा कभी सम्पत्ति जब्त करने का डर दिखाकर धमकाया जा रहा है, तो कभी दबंगों द्वारा हत्या की जा रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा असहमति को राजनीतिक शत्रुता क्यों मानती है?