लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद यूपी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. वहीं सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुलाकात की. इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में विकास के साथ गठबंधन है. कौन किससे गठबंधन कर रहा है इसका फर्क समाजवादी पार्टी पर नहीं पड़ने वाला है.
यूपी का सियासी पारा चढ़ा
AAP की तरफ से उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद से सूबे सियासी माहौल गर्म हो गया है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी अभी गठबंधन की अटकलों से इनकार कर रही है.