लखनऊ: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बुधवार को ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि अब तो पुलिस अधिकारी भी पुलिस मेस के खाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. फिर अगर एक सिपाही ने ख़राब खाने को लेकर बोला था तो क्या ग़लत था. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मेस का खाना देखकर नाराजगी जतायी और कर्मचारियों से पूछा कि 'दाल में पानी या पानी में दाल'
-
अब तो पुलिस अधिकारी भी पुलिस मेस के खाने पर सवाल खड़ा कर रहे है ।
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) August 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
फिर अगर एक सिपाही ने ख़राब खाने को लेकर बोला था तो क्या ग़लत था।।
मैनपुरी के SP पुलिस मेस का खाना देखकर भड़के, पूछा- 'दाल में पानी या पानी में दाल' pic.twitter.com/oxNcFN07cb
">अब तो पुलिस अधिकारी भी पुलिस मेस के खाने पर सवाल खड़ा कर रहे है ।
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) August 17, 2022
फिर अगर एक सिपाही ने ख़राब खाने को लेकर बोला था तो क्या ग़लत था।।
मैनपुरी के SP पुलिस मेस का खाना देखकर भड़के, पूछा- 'दाल में पानी या पानी में दाल' pic.twitter.com/oxNcFN07cbअब तो पुलिस अधिकारी भी पुलिस मेस के खाने पर सवाल खड़ा कर रहे है ।
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) August 17, 2022
फिर अगर एक सिपाही ने ख़राब खाने को लेकर बोला था तो क्या ग़लत था।।
मैनपुरी के SP पुलिस मेस का खाना देखकर भड़के, पूछा- 'दाल में पानी या पानी में दाल' pic.twitter.com/oxNcFN07cb
मेस के खाने पर सवाल उठा तो खुद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिस लाइन स्थित मेस का निरीक्षण किया. खाने की क्वॉलिटी देखकर एसपी मैनपुरी का पारा चढ़ गया. सबसे पहले उन्होंने रोटी चेक की तो जली हुई रोटियां देखकर रोटी बनाने वाली महिला से कि कहा खाना अच्छा खिलाओ. इस पर मेस के कर्मचारी ने कहा कि दो-तीन दिन में सुधार हो जाएगा इस पर कप्तान साहब ने तंज कसते हुए कहा, 'तब सुधार होगा, जब फिरोजाबाद की तरह दिख जाएगा. अगर खाना मन से बनाया जाय तो उसमें स्वाद अपने आप आ जाता है.'
रोटी के बाद एसपी कमलेश दीक्षित सीधे मेस में उस जगह पर पहुंच गए, जहां सब्जियां दाल बनाई दाल बनाई जाती है. जब दाल चेक की गई तो उसमें ज्यादा मात्रा में पानी देखकर वो बहुत ज्यादा नाराज हुए और मेस प्रबंधक को 'नालायक' तक बोल दिया. पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मेस में खाना खाने वाले लोगों से कहा कि आप लोगों को बताने में क्या दिक्कत आ रही है? खाने की गुणवत्ता ठीक ना होने पर जमकर फटकार लगाई व खाने की गुणवत्ता सुधारने के दिशा निर्देश दिए.
कुछ दिन पहले फिरोजाबाद के पुलिस लाइन के सामने भोजन की थाली हाथ में थामे एक सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शहर के न्यायालय गेट के सामने सड़क पर हाथ में खाने की थाली लेकर हंगामा करने वाले सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी ने पुलिस लाइन में जाकर खाने की मेस का निरिक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कैंटीन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता के साथ-साथ मेन्यू कार्ड भी देखा था. एडीजी ने कहा था कि इस मेस में रोजाना करीब 250 सिपाही खाना खाते हैं, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप