लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के चलते देश का कृषक समुदाय आंदोलित और आक्रोशित है. अन्नदाता किसानों की मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाने के बजाय उन पर आंसू गैस के गोले दागना, ठंडे पानी की बौछार करना और लाठियां चलाना घोर निंदनीय है.
'लोग मर रहे हैं और सरकार बजा रही है चैन की बंशी'
अखिलेश यादव ने कहा कि अपने आचरण से भाजपा ने अपने संवेदनशून्य चाल-चरित्र और जनविरोधी साजिशी राजनीति की वास्तविक पहचान भी करा दी है. किसानों की आय दोगुनी करने, उनकी फसल के उत्पादन लागत का डेढ़ गुना देने वाले वादे भाजपा सरकार की जुमलेबाजी में शुमार हो गए हैं. अखिलेश ने कहा कि किसानों के अधिकारों को कुचलने के लिए भाजपा सरकारी ताकतों का सहारा ले रही है. लोग मर रहे हैं, सरकार चैन की बंशी बजा रही है.
'भाजपा सरकार के रह गए गिने-चुने दिन'
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में चलाई गई योजनाओं को भाजपा अपने नाम कर रही है. अपनी एक भी योजना लागू न कर पाने वाली भाजपा के गिने-चुने दिन रह गए हैं. जनता सच्चाई से भलीभांति अवगत है और वह 2022 के चुनावों में वादाखिलाफ भाजपा को सबक सिखाने में नहीं चूकेगी. अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे. अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार जो भी योजनाएं चला रही है वह सब समाजवादी सरकार की योजनाओं की नकल कर रही है.