ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने गांधी-पटेल से की 'जिन्ना' की तुलना - लखनऊ समाचार

चुनावी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) से की है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में जिन्ना का अहम योगदान था. उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर हो गई है, बीजेपी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं.

जिन्ना पर बोले अखिलेश
जिन्ना पर बोले अखिलेश
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:20 AM IST

लखनऊ: समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) के नाम का जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी (Sardar Vallabhbhai Patel), राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के बयान को ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी अखिलेश को अपने आदर्श "जिन्ना" याद आ ही गए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को 'समाजवादी विजय रथ' (Samajwadi Vijay Rath Yatra) लेकर हरदोई पहुंचे. उन्होंने, यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar VallabhBhai Patel) की मूर्ति का लोकार्पण किया. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे. इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे.

जिन्ना पर बोले अखिलेश

साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई. अगर, उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे.

साथ ही चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि समाजवादियों के बनाए एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान उतरे थे. लेकिन भाजपा सरकार ने महज जिलों के नाम बदले हैं. अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े 4 साल बाद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे, स्मार्टफोन देंगे, लेकिन नौजवान और गांव के लोग जानते हैं कि इन्होंने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया है. कहा कि इस सरकार ने सिर्फ दो काम किए हैं 'एक नाम बदलना' और दूसरा 'शौचालय बनवाने का'

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव का तंज: साढ़े चार साल में बदले हैं सिर्फ नाम, समाजवादियों के काम को अपना बता रही योगी सरकार

अखिलेश यादव के बयान के बाद बीजेपी ने उनपर हमला बोला है, बीजेपी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से पढ़े अखिलेश यादव जी के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे. देश, मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश के बंटवारे का कारण और खलनायक मानता है. जिन्ना को आजादी का नायक बताना मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति ही है.

लखनऊ: समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) के नाम का जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी (Sardar Vallabhbhai Patel), राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के बयान को ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी अखिलेश को अपने आदर्श "जिन्ना" याद आ ही गए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को 'समाजवादी विजय रथ' (Samajwadi Vijay Rath Yatra) लेकर हरदोई पहुंचे. उन्होंने, यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar VallabhBhai Patel) की मूर्ति का लोकार्पण किया. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे. इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे.

जिन्ना पर बोले अखिलेश

साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई. अगर, उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे.

साथ ही चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि समाजवादियों के बनाए एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान उतरे थे. लेकिन भाजपा सरकार ने महज जिलों के नाम बदले हैं. अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े 4 साल बाद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे, स्मार्टफोन देंगे, लेकिन नौजवान और गांव के लोग जानते हैं कि इन्होंने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया है. कहा कि इस सरकार ने सिर्फ दो काम किए हैं 'एक नाम बदलना' और दूसरा 'शौचालय बनवाने का'

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव का तंज: साढ़े चार साल में बदले हैं सिर्फ नाम, समाजवादियों के काम को अपना बता रही योगी सरकार

अखिलेश यादव के बयान के बाद बीजेपी ने उनपर हमला बोला है, बीजेपी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से पढ़े अखिलेश यादव जी के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे. देश, मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश के बंटवारे का कारण और खलनायक मानता है. जिन्ना को आजादी का नायक बताना मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति ही है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.