ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की बदहाली की लिखी गई इबारत: अखिलेश यादव - भाजपा सरकार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक बार फिर तंज कसा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष ने बीजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिखी गई.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिख दी है. जनता त्रस्त है और कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा नेतृत्व समझने लगा है कि अगले विधानसभा चुनाव में उसकी सरकार चली जाएगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है. इसी हड़बड़ी में डबल इंजन वाले लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को धता बताते हुए मुख्यमंत्री को ही बनाए रखने का राग अलाप रहे हैं. वहीं, पार्टी के अंदर विरोध में स्वर उभरने लगे हैं.

'भाजपा सरकार में विकास के मुकाबले घोटाले और भ्रष्टाचार'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति हास्यास्पद स्थिति में है. सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है. सरकार अब घोटालों की कमाई में लग गई हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा खोखला साबित हो रहा है. भाजपा के राज में बच्चों के खाने पर डाका डाला गया है. बरेली में 49 परिषदीय विद्यालयों में सरकारी खाते से निकला भोजन छात्रों को मिला ही नहीं. कानपुर में अभी शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में 6 करोड़ से अधिक घोटाले की बात सामने आ रही है. भाजपा सरकार में विकास के मुकाबले घोटाले और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. यह सरकार राज्य को बर्बादी की ओर ले जा रही है.

रायबरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
अखिलेश यादव के निर्देश पर रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा किसानों के ऊपर की गई बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के बाद घायल किसानों की जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 23 जून को रायबरेली जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री व विधायक मनोज पांडे समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह सारण प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिख दी है. जनता त्रस्त है और कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा नेतृत्व समझने लगा है कि अगले विधानसभा चुनाव में उसकी सरकार चली जाएगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है. इसी हड़बड़ी में डबल इंजन वाले लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को धता बताते हुए मुख्यमंत्री को ही बनाए रखने का राग अलाप रहे हैं. वहीं, पार्टी के अंदर विरोध में स्वर उभरने लगे हैं.

'भाजपा सरकार में विकास के मुकाबले घोटाले और भ्रष्टाचार'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति हास्यास्पद स्थिति में है. सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है. सरकार अब घोटालों की कमाई में लग गई हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा खोखला साबित हो रहा है. भाजपा के राज में बच्चों के खाने पर डाका डाला गया है. बरेली में 49 परिषदीय विद्यालयों में सरकारी खाते से निकला भोजन छात्रों को मिला ही नहीं. कानपुर में अभी शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में 6 करोड़ से अधिक घोटाले की बात सामने आ रही है. भाजपा सरकार में विकास के मुकाबले घोटाले और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. यह सरकार राज्य को बर्बादी की ओर ले जा रही है.

रायबरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
अखिलेश यादव के निर्देश पर रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा किसानों के ऊपर की गई बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के बाद घायल किसानों की जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 23 जून को रायबरेली जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री व विधायक मनोज पांडे समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह सारण प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें-मौत वाली मॉक ड्रिल : जिन धाराओं में केस दर्ज, उसमें आसान नहीं है गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.