ETV Bharat / state

बरसात आते ही भाजपा के कथित विकास का सच सामने दिख गया : अखिलेश यादव - अखिलेश यादव

यूपी में बारिश को लेकर हुए जलभराव को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने जारी बयान में कहा कि 'बरसात आते ही भाजपा के कथित विकास का सच सामने दिख गया है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'बरसात आते ही भाजपा के कथित विकास का सच सामने दिख गया है. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर बनाने का लुभावना सपना दिखाया था, वह सपना तो सपना ही रह गया. अलबत्ता काशी क्योटो के बजाय इटली के वेनिस शहर में तब्दील हो गया है, जहां पानी ही पानी है.'

जलभराव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा
जलभराव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'भाजपा राज में एक भी स्मार्ट सिटी तो बनी नहीं, भाजपा सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही है. सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जगह-जगह काशी में जलभराव हो रहा है. सफाई व्यवस्था के नाम पर कीचड़ दिखाई दे रहा है. गड्ढायुक्त सड़कें दुर्घटना का कारण बन रही हैं. आवारा पशु छुट्टा घूम रहे हैं. सांड़ो के हमले से कई जानें जा चुकी हैं.'

उन्होंने कहा कि 'पुष्पवर्षा की नौटंकी रचने वाली भाजपा सरकार ने गंगा को निर्मल बनाने के नाम पर सिर्फ घोटाला ही किया है. गंदे पानी में श्रद्धालु स्नान, आचमन और जलाभिषेक करने को मजबूर है. कहा कि सावन में बाबा विश्वनाथ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगा जल लेने आते हैं. काशी शहर के ददरी घाट और चीतनाथ घाट पर कांवडियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है, लेकिन ददरी घाट पर नाले के पानी का तालाब बन गया है. गंगा जी की मुख्यधारा तक श्रद्धालुओं को नाव से पार जाना होता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'बड़बोले बयानों के बाद भी काशी में बिजली की आवाजाही से लोग त्रस्त हैं. ट्रांसफार्मर रखरखाव के अभाव में फुंक रहे हैं. भाजपा राज में महंगे बिल तो आ रहे हैं पर बिजली नहीं मिल रही है. उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं. भाजपा सरकार के समय एक भी बिजली घर नहीं लगा, जो व्यवस्था और बिजली उत्पादन समाजवादी सरकार में हुआ था वह भी रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो गया है.'

यह भी पढ़ें : दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद को बताया दलाल, कहा- सुरक्षा पाने के लिए खुद पर कराया हमला

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'बरसात आते ही भाजपा के कथित विकास का सच सामने दिख गया है. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर बनाने का लुभावना सपना दिखाया था, वह सपना तो सपना ही रह गया. अलबत्ता काशी क्योटो के बजाय इटली के वेनिस शहर में तब्दील हो गया है, जहां पानी ही पानी है.'

जलभराव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा
जलभराव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'भाजपा राज में एक भी स्मार्ट सिटी तो बनी नहीं, भाजपा सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही है. सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जगह-जगह काशी में जलभराव हो रहा है. सफाई व्यवस्था के नाम पर कीचड़ दिखाई दे रहा है. गड्ढायुक्त सड़कें दुर्घटना का कारण बन रही हैं. आवारा पशु छुट्टा घूम रहे हैं. सांड़ो के हमले से कई जानें जा चुकी हैं.'

उन्होंने कहा कि 'पुष्पवर्षा की नौटंकी रचने वाली भाजपा सरकार ने गंगा को निर्मल बनाने के नाम पर सिर्फ घोटाला ही किया है. गंदे पानी में श्रद्धालु स्नान, आचमन और जलाभिषेक करने को मजबूर है. कहा कि सावन में बाबा विश्वनाथ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगा जल लेने आते हैं. काशी शहर के ददरी घाट और चीतनाथ घाट पर कांवडियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है, लेकिन ददरी घाट पर नाले के पानी का तालाब बन गया है. गंगा जी की मुख्यधारा तक श्रद्धालुओं को नाव से पार जाना होता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'बड़बोले बयानों के बाद भी काशी में बिजली की आवाजाही से लोग त्रस्त हैं. ट्रांसफार्मर रखरखाव के अभाव में फुंक रहे हैं. भाजपा राज में महंगे बिल तो आ रहे हैं पर बिजली नहीं मिल रही है. उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं. भाजपा सरकार के समय एक भी बिजली घर नहीं लगा, जो व्यवस्था और बिजली उत्पादन समाजवादी सरकार में हुआ था वह भी रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो गया है.'

यह भी पढ़ें : दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद को बताया दलाल, कहा- सुरक्षा पाने के लिए खुद पर कराया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.