लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था. एसआरएस यादव का अंतिम संस्कार लखनऊ स्थित भैंसाकुण्ड घाट पर कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से किया जाएगा.
-
सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि. pic.twitter.com/b4NSvmT662
">सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2020
उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि. pic.twitter.com/b4NSvmT662सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2020
उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि. pic.twitter.com/b4NSvmT662
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'एसआरएस यादव जी सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी भी थे. एसआरएस यादव जी के निधन से हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन और श्रद्धांजलि.