ETV Bharat / state

सपा ने बनाई निकाय चुनाव जीतने की रणनीति, शिवपाल के करीबियों को मिलेगा टिकट

समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव जीतने को लेकर कई स्तर पर रणनीति बनाई है. मैनपुरी उप चुनाव जीतने के बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. शिवपाल अपने पुराने दल के नेताओं को चुनाव लड़ाने के संकेत दे रहे हैं. आइए जानिए जानते हैं क्या होगी तैयारी...

म
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 5:32 PM IST

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव जीतने को लेकर कई स्तर पर रणनीति बनाई है. मैनपुरी उप चुनाव जीतने के बाद शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. शिवपाल अपने पुराने दल के नेताओं को चुनाव लड़ाने के संकेत दे रहे हैं. जिससे सपा की ताकत बढ़ाते हुए चुनाव लड़ा जाए. समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

सभी नगर निकायों के प्रभारी भी बनाए जा चुके हैं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन लेने का काम इस समय प्रदेश मुख्यालय पर चल रहा है. 2017 के नगर निकाय चुनाव में जिन उम्मीदवारों की स्थिति बेहतर थी. उन्हें इस बार भी मौका देने की बात हो रही है. सबसे खास बात यह है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय करने के बाद शिवपाल सिंह यादव के जो पुराने करीबी नेता रहे हैं उन्हें भी समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने का मौका देगी. उन्हें टिकट देने के लिए नेतृत्व की तरफ से इशारे किए गए हैं.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिवपाल के करीबी नेताओं से आवेदन पत्र भी मांगे गए हैं. जिससे प्रत्येक सीट पर किन-किन लोगों के आवेदन आए हैं और उनमें किस नेता को शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस पर आने वाले करीब 10 दिनों में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे कौन उम्मीदवार बेहतर चुनाव लड़ सकता है उसकी उस क्षेत्र में क्या पकड़ और क्या पहुंच है. जातिगत समीकरण और सामाजिक समीकरण देखते हुए आरक्षण के अनुसार उम्मीदवार उतारे जाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने भी नगर निकाय चुनाव में जिन नेताओं की स्थिति ठीक है उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए संकेत किए हैं और आवेदन पत्र की बात भी कही है. जिससे जब अखिलेश और शिवपाल यादव नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठेंगे तो उस पर भी चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों से भी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं. जिससे उम्मीदवारों के नाम के स्क्रीनिंग करते समय विधायक किन लोगों के लिए पैरवी कर रहे हैं और जिन नेताओं की स्थिति बेहतर होगी उन्हें निकाय चुनाव का प्रत्याशी बनाया जाएगा.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती और ताकत के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए कहा गया है. इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय के बाद शिवपाल सिंह यादव के जो पुराने करीबी नेता हैं उन्हें भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा जो नेता बेहतर चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें टिकट दिया जाएगा. शिवपाल यादव के करीबी नेताओं को आवेदन करने के लिए भी कहा गया है. हमारी पूरी कोशिश है कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराते हुए ज्यादा से ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी जीत सके.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए शहरी इलाकों में भाजपा बनाएगी 1400 चुनावी कमेटियां, अहम होगी कमेटी की सिफारिश

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव जीतने को लेकर कई स्तर पर रणनीति बनाई है. मैनपुरी उप चुनाव जीतने के बाद शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. शिवपाल अपने पुराने दल के नेताओं को चुनाव लड़ाने के संकेत दे रहे हैं. जिससे सपा की ताकत बढ़ाते हुए चुनाव लड़ा जाए. समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

सभी नगर निकायों के प्रभारी भी बनाए जा चुके हैं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन लेने का काम इस समय प्रदेश मुख्यालय पर चल रहा है. 2017 के नगर निकाय चुनाव में जिन उम्मीदवारों की स्थिति बेहतर थी. उन्हें इस बार भी मौका देने की बात हो रही है. सबसे खास बात यह है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय करने के बाद शिवपाल सिंह यादव के जो पुराने करीबी नेता रहे हैं उन्हें भी समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने का मौका देगी. उन्हें टिकट देने के लिए नेतृत्व की तरफ से इशारे किए गए हैं.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिवपाल के करीबी नेताओं से आवेदन पत्र भी मांगे गए हैं. जिससे प्रत्येक सीट पर किन-किन लोगों के आवेदन आए हैं और उनमें किस नेता को शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस पर आने वाले करीब 10 दिनों में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे कौन उम्मीदवार बेहतर चुनाव लड़ सकता है उसकी उस क्षेत्र में क्या पकड़ और क्या पहुंच है. जातिगत समीकरण और सामाजिक समीकरण देखते हुए आरक्षण के अनुसार उम्मीदवार उतारे जाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने भी नगर निकाय चुनाव में जिन नेताओं की स्थिति ठीक है उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए संकेत किए हैं और आवेदन पत्र की बात भी कही है. जिससे जब अखिलेश और शिवपाल यादव नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठेंगे तो उस पर भी चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों से भी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं. जिससे उम्मीदवारों के नाम के स्क्रीनिंग करते समय विधायक किन लोगों के लिए पैरवी कर रहे हैं और जिन नेताओं की स्थिति बेहतर होगी उन्हें निकाय चुनाव का प्रत्याशी बनाया जाएगा.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती और ताकत के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए कहा गया है. इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय के बाद शिवपाल सिंह यादव के जो पुराने करीबी नेता हैं उन्हें भी चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा जो नेता बेहतर चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें टिकट दिया जाएगा. शिवपाल यादव के करीबी नेताओं को आवेदन करने के लिए भी कहा गया है. हमारी पूरी कोशिश है कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराते हुए ज्यादा से ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी जीत सके.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए शहरी इलाकों में भाजपा बनाएगी 1400 चुनावी कमेटियां, अहम होगी कमेटी की सिफारिश

Last Updated : Dec 14, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.