ETV Bharat / state

ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी, कहा- जब आंधी चलती है तो ऐसे खर-पतवार उड़ जाते हैं

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद होने वाला है, लेकिन उससे पहले राजनीतिक पार्टी के नेताओं की जुबान ने धार पकड़ ली है. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में असददुदीन ओवैसी को पहचानने से इनकार कर दिया.

ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी
ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गईं. वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा के तहत नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. परिवर्तन यात्रा के दौरान अबू आजमी बीजेपी के साथ अन्य पार्टियों और नेताओं पर जमकर बरसने का काम किया. उन्होंने कहा कि जो शासन प्रदेश में अखिलेश सरकार ने दिया. वह शासन एक बार फिर जरूर आएगा, क्योंकि जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है.


महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी परिवर्तन यात्रा को लेकर नोएडा के सेक्टर 22 स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे. यहां उनका सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए आबू आज़मी ने कहा की जो सरकार हिन्दू मुस्लिम को बांट रही है, जिसके राज में गंगा-यमुना में लाशें बह रही हैं, उस सरकार का परिवर्तन जरूर होगा.

ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी

उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक प्रदेश में अखिलेश यादव ने काम किया है. उसे देख के उत्तर प्रदेश के लोग सोच रहे है कि 2017 में जो गलती की है, उसे इस बार बटन दबाकर सुधारेंगे. एक बार फिर से अखलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. मैं इसी यात्रा पर हूं जो लोग भटके हुए हैं, उन्हें समझा रहा हूं.

वहीं, ओवैसी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि वो ओवैसी को नहीं जानते. आगे कहा कि वह मुसलमानों के उत्थान की बात करते हैं, जबकि वही सेक्युलर वोट को लेकर योगी की सरकार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल बोले- छठ पूजा पर राजनीति नहीं, पानी के जरिए कोरोना फैला तो मचेगी तबाही

इसे भी पढ़ें: बिजली को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने केजरीवाल पर बोला हमला, कही ये बात

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को अपने किए के लिए आम जनता से माफी मांगनी होगी, क्योंकि यह सरकार किसान, धर्म, जाति, संविधान सभी को बांटने का काम किया है. इस सरकार को हम परिवर्तन यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़कर हटाने का काम करेंगे, जो लोग भटक गए हैं उन्हें साथ लाएंगे. संविधान को तोड़ने वालों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा.

ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि योगी को हटाने का काम हम करेंगे, वे खुद चंद लोगों को साथ लेकर उनके समर्थन में खड़े हैं. इस बार जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में बटन दबाकर फैसला करके दिखाएगी, जिसका हमें पूरा भरोसा है.

नई दिल्ली/नोएडा : कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गईं. वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा के तहत नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. परिवर्तन यात्रा के दौरान अबू आजमी बीजेपी के साथ अन्य पार्टियों और नेताओं पर जमकर बरसने का काम किया. उन्होंने कहा कि जो शासन प्रदेश में अखिलेश सरकार ने दिया. वह शासन एक बार फिर जरूर आएगा, क्योंकि जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है.


महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी परिवर्तन यात्रा को लेकर नोएडा के सेक्टर 22 स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे. यहां उनका सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए आबू आज़मी ने कहा की जो सरकार हिन्दू मुस्लिम को बांट रही है, जिसके राज में गंगा-यमुना में लाशें बह रही हैं, उस सरकार का परिवर्तन जरूर होगा.

ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी

उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक प्रदेश में अखिलेश यादव ने काम किया है. उसे देख के उत्तर प्रदेश के लोग सोच रहे है कि 2017 में जो गलती की है, उसे इस बार बटन दबाकर सुधारेंगे. एक बार फिर से अखलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. मैं इसी यात्रा पर हूं जो लोग भटके हुए हैं, उन्हें समझा रहा हूं.

वहीं, ओवैसी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि वो ओवैसी को नहीं जानते. आगे कहा कि वह मुसलमानों के उत्थान की बात करते हैं, जबकि वही सेक्युलर वोट को लेकर योगी की सरकार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल बोले- छठ पूजा पर राजनीति नहीं, पानी के जरिए कोरोना फैला तो मचेगी तबाही

इसे भी पढ़ें: बिजली को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने केजरीवाल पर बोला हमला, कही ये बात

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को अपने किए के लिए आम जनता से माफी मांगनी होगी, क्योंकि यह सरकार किसान, धर्म, जाति, संविधान सभी को बांटने का काम किया है. इस सरकार को हम परिवर्तन यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़कर हटाने का काम करेंगे, जो लोग भटक गए हैं उन्हें साथ लाएंगे. संविधान को तोड़ने वालों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा.

ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि योगी को हटाने का काम हम करेंगे, वे खुद चंद लोगों को साथ लेकर उनके समर्थन में खड़े हैं. इस बार जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में बटन दबाकर फैसला करके दिखाएगी, जिसका हमें पूरा भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.