उन्नाव: लखनऊ से कानपुर जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में पहुंचते ही पूर्व मंत्री व सपा नेता अभिषेक मिश्रा का स्वागत किया. फूल मालाओं से स्वागत कर भगवान परशुराम का फोटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बन रहा है. बीजेपी की साजिश जरूर थी की उस दिन सिर्फ एक का ही चेहरा दिखाई पड़े, जिसका हम विरोध करते हैं. अगर हमको बुलाया जाता तो हम भी जाते और भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करते.
उन्नाव बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सपा नेता परशुराम चेतना पीठ संस्थापक अभिषेक मिश्रा का उन्नाव बाईपास पर सपा नेता सोनी सिंह परिहार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए सपा नेता अभिषेक ने कहा कि भगवान परशुराम को राजनीति के छोटे चश्मे से नहीं देखना चाहिए. हम राम के हैं, भगवान राम हमारे हैं. भगवान परशुराम की हम ऐसी प्रतिमा लगा रहे जिसकी किसी ने परिकल्पना भी नहीं की होगी. राजनीतिक परिवेश में यूपी में सपा-बीजेपी ही पार्टी हैं.
सपा-बीजेपी एक-दूसरे की अल्टरेटिव पार्टी
सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सपा-बीजेपी एक-दूसरे की अल्टरेटिव पार्टी हैं, इनके अलावा लड़ाई में कोई नहीं है. चाचा शिवपाल-भतीजे अखिलेश के मिलन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वहीं काम करेंगे, जो समाज, देश और यूपी के हित में होगा. यूपी में बदलाव तब होगा जब निजाम बदलेगा और सपा की सरकार आएगी.
थाने में पीटे जा रहे विधायक
सपा नेता ने कहा कि 16 फीसदी आबादी वाले ब्राह्मण समाज ने सत्ता दी है और आज उसे ही नकारा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि थाने में विधायक पीटे जा रहे और जनता त्रस्त है. यूपी में बेटी के साथ जो हुआ उससे हर कोई आहत है.