ETV Bharat / state

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आजम से जुड़े हुए मुकदमे को लेकर सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल ने आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग की.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 5:23 PM IST

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की. नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि इस पर यूपी राज्यपाल से आश्वासन मिला है.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

फर्जी मुकदमा लगाकर आजम खान व उनकी पत्नी-बेटे को भेजा जेल
आज शनिवार के दिन सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी एवं जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आजम खान उनकी पत्नी और बेटे पर बेवजह के मुकदमे लिखवा रही है. साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के जौहर विश्वविद्यालय को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इस संबध मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है. उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुकदमे भी शामिल है. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, कई संगठनों के अध्यक्ष, छात्र संगठन एवं यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस

सरकार में धरना प्रदर्शन अपराध
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सपा प्रतिनिधिमंडल से रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब अपने अधिकार को लेकर धरना प्रदर्शन अपराध में शामिल हो गया है. लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. उन पर मुकदमे देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में क्राइम व्यवस्था पर कई सवाल उठाएं.

'सरकार को जाना है अखिलेश यादव को आना है'
समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को समझ चुकी है. वह दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. इसी वजह से प्रदेश सरकार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के धाराओं में मुकदमे लिखवा रहे हैं.

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की. नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि इस पर यूपी राज्यपाल से आश्वासन मिला है.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

फर्जी मुकदमा लगाकर आजम खान व उनकी पत्नी-बेटे को भेजा जेल
आज शनिवार के दिन सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी एवं जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आजम खान उनकी पत्नी और बेटे पर बेवजह के मुकदमे लिखवा रही है. साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के जौहर विश्वविद्यालय को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इस संबध मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है. उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुकदमे भी शामिल है. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, कई संगठनों के अध्यक्ष, छात्र संगठन एवं यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-कूड़े वाली गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम ने बना दिया क्रेन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस

सरकार में धरना प्रदर्शन अपराध
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सपा प्रतिनिधिमंडल से रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब अपने अधिकार को लेकर धरना प्रदर्शन अपराध में शामिल हो गया है. लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. उन पर मुकदमे देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में क्राइम व्यवस्था पर कई सवाल उठाएं.

'सरकार को जाना है अखिलेश यादव को आना है'
समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बात को समझ चुकी है. वह दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. इसी वजह से प्रदेश सरकार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के धाराओं में मुकदमे लिखवा रहे हैं.

Last Updated : Mar 20, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.