लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के भरोसे के मुताबिक नतीजे नहीं आए हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी ने चुनाव में मिली हार पर मंथन से पहले ही एक बार फिर EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. EVM को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से मामले का संज्ञान लेने और ऑडियो में बोल रहे युवक को सुरक्षा देने की मांग की है.
गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है.
यह भी पढ़ें- 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति खुद को अध्यापक बताते हुए कह रहा है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गए. ऑडियो में वह दावा कर रहा है कि सपा की सरकार नहीं आएगी. बीजेपी जीतने जा रही है क्योंकि EVM बदल दिए गए हैं. हालांकि यह ऑडियो कितना सत्य है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि समाजवादी पार्टी को इस ऑडियो के सहारे अपनी हार का ठीकरा EVM के सिर पर फोड़ने का एक और मौका मिल गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप