लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarna Nath Assembly seat) पर हो रहे उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर शिकायत की है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजकर बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के 139 गोला गोकर्णनाथ विधान सभा उपचुनाव में भाजपा के विधायक हरविन्दर साहनी ‘रोमी साहनी‘, भाजपा के जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी एवं क्षेत्र में प्रचार करने आए भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. आगे लिखा है कि जनता को दीपावली पर्व के नाम पर रूपये एवं मिठाई आदि का वितरण कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि के चुनाव संचालक हरविन्दर साहनी विधायक पलिया, गोला स्थित आवास पर मतदाताओं को पैसा बांट रहे हैं जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उपरोक्त के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही करें तथा निष्पक्ष चुनाव संचालित कराने की गारंटी सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें : मायावती ने कहा, देश में अभी तक नहीं बन पाया कोई दलित पीएम, बीजेपी और कांग्रेस करती है इधर-उधर की बात