लखनऊः भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच शनिवार को अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर तीन टी-20 मैचों की शृंखला का पहला मैच खेला गया. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया तो भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 131 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 गेंद रहते हुए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
130 ही रन बना सकी भारतीय टीम
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लूज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान स्मृति मंधाना मात्र 11 रन पर ही आउट हो गई. वहीं भारतीय टीम की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स ने भी 30 रन की पारी खेली और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर भारतीय टीम 130 रन ही बना सकी.
2 विकेट खोकर ही दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी महिला बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. एने बॉस और कप्तान सुने लूज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 5 गेंद शेष रहते हुए जीत तक पहुंचा दिया. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज बॉस ने नाटऑउट रहते हुए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वहीं कप्तान सुने लूज ने 43 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
दक्षिण अफ्रीकी महिला बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया है. राजेश्वरी गायकवाड़ की गुगली और पूनम यादव की फिरकी भी नहीं. भारतीय टीम के गेंदबाज केवल दो ही विकेट गिराने में सफल रहे.
T20 मैच देखने के लिए दर्शकों में दिखा उत्साह
अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम के मैदान पर दूधिया रोशनी में महिला टीमों की T20 मैच का आनंद लेने के लिए दर्शकों में भी खूब उत्साह दिखाई दिया. पुरुष और महिला दर्शकों ने खिलाड़ियों का अपने अंदाज में खूब उत्साह वर्धन भी किया.
दक्षिण अफ्रीका की एने बॉस बनी मैन ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीकी महिला बल्लेबाज एने बॉस ने टी20 के पहले मैच में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाए. उन्होंने नॉटआउट रहते हुए 66 रन बनाए जिसके चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत हासिल हुई.उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.