लखनऊ : सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के रोड शो में उनकी बेटी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव शामिल हुईं. रोड शो में डिंपल यादव ने लखनऊ के विकास का मुद्दा उछाला और लोगों से विकास के लिए पूनम सिन्हा को वोट देने की अपील की. वहीं मां के समर्थन में आईं सोनाक्षी सिन्हा ने रोड शो में लखनऊवासियों का अभिवादन कर उन्हें अपना दीवाना बना लिया.
मां के समर्थन में सोनाक्षी ने किया रोड शो
- लखनऊ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए रोड शो करने पहुंचीं उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने हजरतगंज से रोड शो की शुरुआत की.
- हालांकि रोड शो लगभग डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ.
- हजरतगंज में उन्होंने समाजवादी पार्टी के रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोनाक्षी सिन्हा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे.
- सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोनाक्षी सिन्हा को अपने मोबाइल में कैद करने से परहेज नहीं किया.
- रोड शो के दौरान रथ पर एक तरफ सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और दूसरी तरफ सपा सांसद डिंपल यादव मौजूद रहीं.
- डिंपल यादव उन्हें बीच-बीच में लखनऊ के बारे में कुछ जानकारी भी देती दिखाई दे रही थीं.
- हजरतगंज से शुरू हुआ यह रोड शो भाजपा कार्यालय के सामने से होकर गुजरा.
- नगर निगम, नावेल्टी चौराहा, नूर मंजिल, कैसरबाग चौराहा, अमीनाबाद, रकाबगंज, नक्खास, चौक होते हुए घंटाघर पर जाकर रोड शो समाप्त हुआ.
- लगभग तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूनम सिन्हा, डिंपल यादव और सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत किया.
- रोड शो के रास्ते में कई जगह महिलाओं के समूह देखे गए, जो स्वागत के लिए खड़े थे.
- सोनाक्षी सिन्हा जिस भी रास्ते से गुजरीं वहां लोगों ने मोबाइल से उनका खूब वीडियो बनाया.
- रोड शो में सोनाक्षी ने कई जगहों पर हाथ जोड़कर लोगों का नमस्कार किया.
- सोनाक्षी सिन्हा ने 6 बजे के बाद रकाबगंज से ही रोड शो का साथ छोड़ दिया.
- इसके बाद डिंपल यादव और पूनम सिन्हा के साथ रोड शो घंटाघर पर पहुंचकर समाप्त हुआ.
डिंपल यादव ने पूनम सिन्हा के लिए मांगा समर्थन
- रोड शो के दौरान डिंपल यादव ने लोगों से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आतंकवाद और भ्रष्टाचार दोनों ही मुद्दे पर फेल रही है.
- ऐसी सरकार को केंद्र में दोबारा वापस लौटने का अधिकार नहीं है. इसलिए सभी मतदाता सपा प्रत्याशी को जीत दिलाएं.
- सपा ही ऐसी पार्टी है, जो जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है.
- लखनऊ शहर का जिस तरह से विकास किया गया है, वह पार्टी की रीति और नीति को दर्शाता है.
- विकास के लिए मतदाता एकजुट होकर पूनम सिन्हा को जीत दिलाने में मदद करें.
- रोड शो के दौरान सपा के महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, एमएलसी आनंद भदौरिया, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, अनुराग भदौरिया समेत बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.