ETV Bharat / state

बेटे ने खुरपी और डंडे से मां पर किया हमला, पीट-पीटकर की हत्या - कन्हाई थाना प्रतापगढ़

यूपी के प्रतापगढ़ में एक बेरहम बेटे ने खुरपी और लाठी-डंडे से हमलाकर अपनी मां का मर्डर कर दिया. घटना जिले के कन्हाई थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.

Kanhai Police Station Pratapgarh
कन्हाई थाना प्रतापगढ़
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:53 AM IST

प्रतापगढ़: जिले की कन्हाई थाना क्षेत्र में एक बेरहम बेटे ने खुरपी और लाठी-डंडे से हमलाकर अपनी मां की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि धान की बेरन उखाड़ते समय मां-बेटे में कहासुनी हो गई. जिसके बाद बेटे ने खुरपी और डंडे से अपनी मां पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट हुई है.

प्रतापगढ़ जिले की कन्धई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगरौरा गांव में मां से कहासुनी के बाद बाद नाराज बेटे ने मां पर खुरपी और लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना देर रात की बताई जा रही है.

कन्धई थाने की पुलिस को सूचना मिले कि मगरौरा गांव में एक मंदबुद्धि युवक ने खुरपी से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सूरज उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र लालबहादुर वर्मा ने अपनी मां राजकुमारी उम्र लगभग 48 वर्ष के सिर पर खुरपी से हमला किया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. आरोपी सूरज को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रतापगढ़: जिले की कन्हाई थाना क्षेत्र में एक बेरहम बेटे ने खुरपी और लाठी-डंडे से हमलाकर अपनी मां की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि धान की बेरन उखाड़ते समय मां-बेटे में कहासुनी हो गई. जिसके बाद बेटे ने खुरपी और डंडे से अपनी मां पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट हुई है.

प्रतापगढ़ जिले की कन्धई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगरौरा गांव में मां से कहासुनी के बाद बाद नाराज बेटे ने मां पर खुरपी और लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना देर रात की बताई जा रही है.

कन्धई थाने की पुलिस को सूचना मिले कि मगरौरा गांव में एक मंदबुद्धि युवक ने खुरपी से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सूरज उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र लालबहादुर वर्मा ने अपनी मां राजकुमारी उम्र लगभग 48 वर्ष के सिर पर खुरपी से हमला किया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. आरोपी सूरज को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जौनपुर: बरातियों से भरी कार और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.