लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की पार्क पर सोसायटी ने कब्जा कर (Society occupied the park) रखा है. पार्क के मुख्य गेट पर ताला लगा (gate locks) हुआ है और साइड के गेट को जंजीर व ताले से बंद कर दिया गया है. लोग पार्क के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही अब फील्ड से जुड़े लोग भी खासा परेशान हैं. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों की इस हरकत पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की.
नगर निगम के अधिकारियों की इस लापरवाही (Negligence of municipal officials) को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही फील्ड से जुड़े लोग भी काफी परेशान हैं. पार्क में बैठने आए लोगों का कहना है कि वह लोग फील्ड वर्क से जुड़े हुए हैं. फुर्सत मिलने पर खाना खाने के लिए पार्क का रुख करते हैं. इन सरकारी पार्कों में बैठकर वह अपने काम का ब्योरा जुटाते हैं. इसी बहाने उनको कुछ देर आराम मिल जाता है. मगर ताले लगे होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्हें घंटों पार्क के बाहर ही खड़ा होना पड़ रहा है.
लखनऊ नगर निगम जोन 6 कार्यालय से जुड़ी है पार्क
लखनऊ नगर निगम जोन 6 की (Lucknow Municipal Corporation Zone 6 office) नेपियर कॉलोनी पार्ट वन में लखनऊ नगर निगम की पार्क है. इस पार्क में आने-जाने के लिए मात्र दो गेट हैं और इन दिनों इन दोनों ही गेटों पर जंजीर और ताले लटक रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब स्थानीय लोगों से पार्क के बारे में जानकारी ली तो वहां के लोगों ने कहा कि इस पार्क पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ताला लगा दिया जाता है. यह लोग अपनी सुविधा के अनुसार सुबह और शाम को वाकिंग के लिए पार्क को खोलते हैं. बता दें कि लखनऊ नगर निगम की यह पार्क जोन 6 कार्यालय के बिल्कुल बगल में स्थित है.
इसे भी पढ़ें -यूपी में बेटियों की सुरक्षा पर बोलीं हाथरस की बेटियां
उद्यान अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान
इस मामले में जब लखनऊ नगर निगम के उद्यान अधिकारी गंगाराम गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्क की सुरक्षा के लिए मुख्य गेट पर परमानेंट ताला लगा रहता है. लेकिन मुख्य गेट के बगल वाला गेट हमेशा खुला रहता है. जिससे लोग पार्क में अंदर आ-जा सकते हैं. क्षेत्रीय अधिकारी की हरकत पर उन्होंने नाराजगी भी जताई और मामले को संज्ञान में भी लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही आम लोगों के लिए पार्क के गेट को खुलवा दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप