लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित होने के बाद से क्षेत्र के आश्रयहीन और दैनिक मजदूरों को खाना खिलाने के समाजसेवी तत्परता से लगे हुए हैं. जिसके अंतर्गत मलिहाबाद क्षेत्र में समाजसेवियों ने प्रशासन के सहयोग से लंच के पैकेट वितरित किए. वहीं, लोग खाना पाकर काफी खुश दिखे.
कनार निवासी समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी, दीपक द्विवेदी, विजय शुक्ल, सोनिश लॉकडाउन में आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं. पिछले सप्ताह भर से यह लोग करीब डेढ़ हजार लंच पैकेट वितरित कर चुके हैं. इस काम सभी को प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि जब तक परिस्थितियां विपरीत है तब तक भूखे लोगों को खाना खिलाने का क्रम जारी रहेगा.
वहीं, इस आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन की ओर से कम्युनिटी किचन में खाना बनवाकर लोगों को वितरित करवाया जा रहा है. एसडीएम विकास कुमार सिंह, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी ने ऊंचा खेड़ा, नवी पनाह, नजर नगर में लगभग तीन सौ लांच पैकेट वितरित किए.
एसडीएम विकास कुमार सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ला ने बताया कि कम्युनिटी किचन के साथ ही गांवों में रह रहे असहाय और गरीबों के लिए राशन वितरण की व्यवस्था की गई है.