ETV Bharat / state

लखनऊ:  लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी दे रहे समाजसेवी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजसेवी व जागरूक नागरिकों ने पक्षियों को दाना-पानी उप्लब्ध कराने के लिए 'जिनका कोई नहीं, उनके हम' मुहिम की शुरुआत की है. ये लोग पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.

समाजसेवी पक्षियों को पिला रहे पानी
समाजसेवी पक्षियों को पिला रहे पानी
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में समाजसेवियों ने कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई है. यानी इस बार की धधकती गर्मी में राजधानी लखनऊ के परिंदे प्यासे नहीं तड़पेंगे. शहर व ग्रामीण इलाके में स्थित पार्क व चौराहों पर बॉक्स लगाकर पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है.

समाजसेवियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था सभी पक्षी विहारों में की गई है. साथ ही वन विभाग का कहना है कि पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने वाले संगठनों को वन विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान समाजसेवी सौरभ शुक्ला ने कहा कि हम लोगों ने एक मुहिम शुरू की है 'जिनका कोई नहीं उनके हम'. इस अभियान के तहत लखनऊ के कई वार्ड के लोगों से संपर्क करके यह बॉक्स उन जगहों पर लगाते हैं, जहां पक्षी ज्यादा आ रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों को दे रहे दाना-पानी.

सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में लगातार लोग जुड़ रहे हैं. पक्षियों को दाना-पानी के लिए प्रिंटेड बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. बॉक्स बनाने के खर्चे के सवाल पर युवा सौरभ शुक्ला कहते हैं कि कुल लागत 300 रुपये की है. हम लोग इसको घर में ही बना रहे हैं. चिड़ियों के खाने के लिए लाई, चना और चावल है. दाना-पानी के बॉक्स को सिर्फ लगाना ही हमारा मकसद नहीं है, इसकी देखभाल के लिए एक-दो लोगों की जिम्मेदारी तय की जा रही है, ताकि वह लगातार दाना-पानी की व्यवस्था और देखभाल कर सकें.

उन्होंने कहा कि मुहिम के तहत राजधानी के 110 वार्ड के पार्क व प्रमुख स्थानों पर पक्षी सेवा बॉक्स लगाने का कार्य किया जाएगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील पांडेय ने कहा कि पक्षी विहारों में पक्षियों के पानी की व्यवस्था प्राकृतिक जल व बोरिंग जैसे संसाधनों से कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने वाले लोगों को वन्य जीव सप्ताह के दौरान सम्मानित भी करते हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में समाजसेवियों ने कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई है. यानी इस बार की धधकती गर्मी में राजधानी लखनऊ के परिंदे प्यासे नहीं तड़पेंगे. शहर व ग्रामीण इलाके में स्थित पार्क व चौराहों पर बॉक्स लगाकर पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है.

समाजसेवियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था सभी पक्षी विहारों में की गई है. साथ ही वन विभाग का कहना है कि पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने वाले संगठनों को वन विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान समाजसेवी सौरभ शुक्ला ने कहा कि हम लोगों ने एक मुहिम शुरू की है 'जिनका कोई नहीं उनके हम'. इस अभियान के तहत लखनऊ के कई वार्ड के लोगों से संपर्क करके यह बॉक्स उन जगहों पर लगाते हैं, जहां पक्षी ज्यादा आ रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान बेजुबान पक्षियों को दे रहे दाना-पानी.

सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में लगातार लोग जुड़ रहे हैं. पक्षियों को दाना-पानी के लिए प्रिंटेड बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. बॉक्स बनाने के खर्चे के सवाल पर युवा सौरभ शुक्ला कहते हैं कि कुल लागत 300 रुपये की है. हम लोग इसको घर में ही बना रहे हैं. चिड़ियों के खाने के लिए लाई, चना और चावल है. दाना-पानी के बॉक्स को सिर्फ लगाना ही हमारा मकसद नहीं है, इसकी देखभाल के लिए एक-दो लोगों की जिम्मेदारी तय की जा रही है, ताकि वह लगातार दाना-पानी की व्यवस्था और देखभाल कर सकें.

उन्होंने कहा कि मुहिम के तहत राजधानी के 110 वार्ड के पार्क व प्रमुख स्थानों पर पक्षी सेवा बॉक्स लगाने का कार्य किया जाएगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील पांडेय ने कहा कि पक्षी विहारों में पक्षियों के पानी की व्यवस्था प्राकृतिक जल व बोरिंग जैसे संसाधनों से कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने वाले लोगों को वन्य जीव सप्ताह के दौरान सम्मानित भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.