ETV Bharat / state

सवा तीन लाख नए लोगों को मिला वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, 56 लाख हुए लाभार्थी - पेंशन योजना में आधार सत्यापन

समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का घर-घर जाकर आधार सत्यापन का काम किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक इस प्रक्रिया के पूरे होने से लाभार्थियों को लाभ मिलना आसान हो जाएगा और पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा.

Etv Bharat
समाज कल्याण विभाग
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:22 PM IST

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया है. बुजुर्गों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभागीय अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का काम कर रहे हैं. अब तक 42 लाख बुजुर्गों के आधार सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक वर्तमान में 56 लाख लोग वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं. यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी है.

आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी. अब लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जाएगी, जिससे बैंक का खाता या आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी. आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो और लाभार्थियों को दोहरा भुगतान से रोका जा सके. इसके अलावा अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजना से लाभान्वित हो सकें.

लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की जा रही है. अब तक 3.19 लाख नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है और 42 लाख लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अभी तक लगभग 27 लाख लाभार्थियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है. साथ ही 11 लाख लाभार्थियों की धनराशि स्थानांतरित की जा रही है. इस तरह अब तक लगभग 38 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- बरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया निरीक्षण, निर्माण में खामियां मिलने पर अधिकारियों का फटकारा

विभाग का कहना है कि सभी लाभार्थी जल्द ही अपने आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा लें, जिससे उनके खाते में धनराशि का ट्रांसफर की जा सके. सभी लाभार्थियों को पूरे 12 महीने की पेंशन धनराशि का भुगतान किया जाएगा. समाज कल्याण विभाग सभी पात्र बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की धनराशि समय से भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य हो रहा है, ताकि कोई छूट न जाए. फिर भी किसी वृद्ध को कोई असुविधा है, तो 14567 पर कॉल करें, विभाग उनके घर पहुंच कर कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया है. बुजुर्गों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभागीय अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का काम कर रहे हैं. अब तक 42 लाख बुजुर्गों के आधार सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक वर्तमान में 56 लाख लोग वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं. यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी है.

आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी. अब लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जाएगी, जिससे बैंक का खाता या आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी. आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो और लाभार्थियों को दोहरा भुगतान से रोका जा सके. इसके अलावा अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजना से लाभान्वित हो सकें.

लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की जा रही है. अब तक 3.19 लाख नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है और 42 लाख लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अभी तक लगभग 27 लाख लाभार्थियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है. साथ ही 11 लाख लाभार्थियों की धनराशि स्थानांतरित की जा रही है. इस तरह अब तक लगभग 38 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- बरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया निरीक्षण, निर्माण में खामियां मिलने पर अधिकारियों का फटकारा

विभाग का कहना है कि सभी लाभार्थी जल्द ही अपने आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा लें, जिससे उनके खाते में धनराशि का ट्रांसफर की जा सके. सभी लाभार्थियों को पूरे 12 महीने की पेंशन धनराशि का भुगतान किया जाएगा. समाज कल्याण विभाग सभी पात्र बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की धनराशि समय से भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य हो रहा है, ताकि कोई छूट न जाए. फिर भी किसी वृद्ध को कोई असुविधा है, तो 14567 पर कॉल करें, विभाग उनके घर पहुंच कर कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.