ETV Bharat / state

लखनऊ: गरीबों में मास्क व खाना बांट रही 'एड्ज मोई एनजीओ' - लखनऊ में कोरोना के मरीज

राजधानी लखनऊ में एड्ज मोई संस्था में डॉक्टर, समाजसेवी, वकील आदि लोग शामिल हैं. यह संस्था शहर में जरूरतमंदों को राशन व दवा मुहैया कराती है. शनिवार को संस्था ने लोगों में मास्क व खाना बांटा.

people are distributing food in lucknow
गरीबों में मास्क व खाना बांट रही 'एड्ज मोई एनजीओ'
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:16 PM IST

लखनऊ: शहर की एड्ज मोई संस्था गरीबों में खाना बंटवाने के साथ-साथ ग्लव्स व मास्क भी बंटवा रही है. साथ ही यह संस्था लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी कर रही है.

गरीबों को उपलब्ध करा रही भोजन
एड्ज मोई संस्था का प्रधान कार्यालय खजाना मार्केट में है. संस्था के अध्यक्ष बृजभान सिंह यादव आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. संस्था में कुल 50 लोग शामिल हैं, जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी, वकील आदि लोग सम्मिलित हैं. यह लोग आपस में सहयोग करके गरीबों को सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, ग्लव्स व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

25 मार्च से बांटा जा रहा भोजन
यह संस्था 25 मार्च से लगातार गरीबों में भोजन बंटवाने का काम कर रही है. बृजभान सिंह यादव का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि तक हम सभी आपस में सहयोग करके गरीबों के लिए खाना व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराते रहेंगे.

घर तक पहुंचाई जाती हैं दवाएं
संस्था के मंत्री सत्येंद्र ने बताया कि जो लोग दवा आदि के लिए बाहर नहीं जा सकते, वे फोन करते हैं तो उन्हें घर तक दवा उपलब्ध कराई जाती है. महामारी के इस दौर में स्वयंसेवी संस्थाएं अपना काम बखूबी अंजाम दे रही हैं.

लखनऊ: शहर की एड्ज मोई संस्था गरीबों में खाना बंटवाने के साथ-साथ ग्लव्स व मास्क भी बंटवा रही है. साथ ही यह संस्था लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी कर रही है.

गरीबों को उपलब्ध करा रही भोजन
एड्ज मोई संस्था का प्रधान कार्यालय खजाना मार्केट में है. संस्था के अध्यक्ष बृजभान सिंह यादव आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. संस्था में कुल 50 लोग शामिल हैं, जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी, वकील आदि लोग सम्मिलित हैं. यह लोग आपस में सहयोग करके गरीबों को सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, ग्लव्स व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

25 मार्च से बांटा जा रहा भोजन
यह संस्था 25 मार्च से लगातार गरीबों में भोजन बंटवाने का काम कर रही है. बृजभान सिंह यादव का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि तक हम सभी आपस में सहयोग करके गरीबों के लिए खाना व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराते रहेंगे.

घर तक पहुंचाई जाती हैं दवाएं
संस्था के मंत्री सत्येंद्र ने बताया कि जो लोग दवा आदि के लिए बाहर नहीं जा सकते, वे फोन करते हैं तो उन्हें घर तक दवा उपलब्ध कराई जाती है. महामारी के इस दौर में स्वयंसेवी संस्थाएं अपना काम बखूबी अंजाम दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.